ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने बीते सायं हुए अपहरण के मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. वहीं दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है.

Rudrapur
पुलिस ने तीन अपहरणकर्ता किए गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 8:39 PM IST

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने बीते सायं हुए अपहरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलभट्टा के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं का पीड़ित दया किशन से पैसे का लेनदेन था. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों का सहारा लिया था.

पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार.
दरअसल, कल देर सायं ट्रांजिट कैंप के तीन पानी क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक वेल्डर को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो अपहरण के खुलासे के लिए तत्काल चार टीमों का गठन किया गया. साथ ही अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए टीमों को अलग अलग स्थानों पर भेजा गया.

पढ़ें-ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा, लॉकडाउन तोड़ा था

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी नेपाल सिंह, धर्मपाल व सुनील को पुलभट्टा क्षेत्र ( यूपी उत्तराखंड बॉडर) से गिरफ्तार किया गया. जबकि दो आरोपी कुलदीप और हिमांशु फरार होने में कामयाब रहे. कुछ दूरी पर पुलिस टीम द्वारा पीड़ित को भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पीड़ित से उन्हें 75 हजार रुपये लेने था, लंबे समय से वह रुपए देने में टालमटोल कर रहा था.

पढ़ें-युवक को डूबने से बचाने वाले 12 वर्षीय सनी को वीरता पुरस्कार की मांग, बनना चाहता है पुलिस अफसर

जिसके बाद उन्होंने अपहरण की साजिश रची थी, लेकिन उनका वाहन रास्ते मे खराब होने के चलते वह गन्ने के खेत में भाग खड़ा हो गया था. वहीं एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बीते दिन जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, मामले में अलग-अलग स्थानों पर चार टीमों को रवाना किया गया. मुखबिर की सूचना पर अपहरणकर्ता तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में दो आरोपी उत्तर प्रदेश, जबकि एक आरोपी पुलभट्टा का रहने वाला है. वहीं दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम दबिश दे रही है.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने बीते सायं हुए अपहरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलभट्टा के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं का पीड़ित दया किशन से पैसे का लेनदेन था. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों का सहारा लिया था.

पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार.
दरअसल, कल देर सायं ट्रांजिट कैंप के तीन पानी क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक वेल्डर को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए. जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो अपहरण के खुलासे के लिए तत्काल चार टीमों का गठन किया गया. साथ ही अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए टीमों को अलग अलग स्थानों पर भेजा गया.

पढ़ें-ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा, लॉकडाउन तोड़ा था

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी नेपाल सिंह, धर्मपाल व सुनील को पुलभट्टा क्षेत्र ( यूपी उत्तराखंड बॉडर) से गिरफ्तार किया गया. जबकि दो आरोपी कुलदीप और हिमांशु फरार होने में कामयाब रहे. कुछ दूरी पर पुलिस टीम द्वारा पीड़ित को भी बरामद कर लिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पीड़ित से उन्हें 75 हजार रुपये लेने था, लंबे समय से वह रुपए देने में टालमटोल कर रहा था.

पढ़ें-युवक को डूबने से बचाने वाले 12 वर्षीय सनी को वीरता पुरस्कार की मांग, बनना चाहता है पुलिस अफसर

जिसके बाद उन्होंने अपहरण की साजिश रची थी, लेकिन उनका वाहन रास्ते मे खराब होने के चलते वह गन्ने के खेत में भाग खड़ा हो गया था. वहीं एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बीते दिन जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, मामले में अलग-अलग स्थानों पर चार टीमों को रवाना किया गया. मुखबिर की सूचना पर अपहरणकर्ता तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में दो आरोपी उत्तर प्रदेश, जबकि एक आरोपी पुलभट्टा का रहने वाला है. वहीं दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम दबिश दे रही है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.