रुद्रपुरः महिला कांस्टेबल से गाली-गलौज करते हुए मारपीट के मामले में दो महिलाएं समेत तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, आज पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद में पत्नी के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस टीम घर पहुंची ती. आरोप है कि टीम पर कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. भूतबंगला इलाके से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला एक घर में जबरन रहने की जिद कर रही है.
पढ़ेंः राज्यसभा सांसद टम्टा ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
सूचना पर रम्पुरा चौकी से दो पुलिस कर्मी और कोतवाली से महिला कांस्टेबल मौके पर पहुंचे. वहां पर महिला कांस्टेबल ने महिला को अपनी बात कोतवाली में चल कर करने को कहा. इसी दौरान महिला अपने तीन साथियों के साथ महिला कांस्टेबल से उलझ गई. आरोप है कि तीनों ने महिला कांस्टेबल से गाली गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी. किसी तरह साथ गये पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया. बाद में तीनों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल लीला आर्या की शिकायत पर आरोपी बबलू, उसकी पत्नी मरीयम और फरहा के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.