ETV Bharat / state

मुकेश हत्याकांड का तीसरा आरोपी भी दबोचा गया, मृतक की पत्नी और प्रेमी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

मुकेश हत्याकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बीते 30 अप्रैल को मुकेश की हत्या की गई थी.

author img

By

Published : May 31, 2022, 7:53 PM IST

Kashipur
Kashipur

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीते दिनों हुए मुकेश हत्याकांड का तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीसरे आरोपी का नाम हरजिंदर है. फैजान ने मुकेश की हत्या के लिए हरजिंदर को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी. एडवांस के तौर पर फैजान ने हरजिंदर 30 हजार रुपए दे भी दिए थे, लेकिन बाकी के पैसे लेने से पहले ही हरजिंदर ने फैजान के साथ मिलकर मुकेश की हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में मुकेश की पत्नी उर्मिला और उसके प्रेमी फैजान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने बताया कि बीती 12 मई को यूपी के आगरा जिले की रहने वाली मुन्नी देवी ने काशीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका 36 साल के बेटा मुकेश अपनी ससुराल गड्ढा कॉलोनी काशीपुर में रहता है, जो बीती 30 अप्रैल से लापता है. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा.
पढ़ें- NGO के लिए विदेशी फंडिंग का लालच देकर हल्द्वानी की महिला से लाखों की ठगी, FIR दर्ज

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए मुकेश की तलाश शुरू है. शुरुआती जांच में पुलिस की सुई यहां पर अटक गई कि मुकेश बीते 30 अप्रैल से लापता है, लेकिन उसकी पत्नी उर्मिला ने इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुकेश की पत्नी उर्मिला का पड़ोस में ही रहने वाले फैजान से अवैध संबंध हैं. मुकेश अपनी पत्नी से शराब पीने के बाद मारपीट करता था.

संदेह के आधार पर पुलिस ने फैजान को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो फैजान पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ को उसने सारा सच उगल दिया. फैजान ने पुलिस को बताया कि उर्मिला के कहने पर उसने मुकेश की हत्या का प्लान बनाया था.
पढ़ें- चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे थे 10 लाख

पुलिस ने आज के खुलासे में बताया कि फैजान ने मुकेश की हत्या के लिए हरजिंदर को 50 हजार रुपए की सुपारी थी. एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए दे भी दिए थे. 30 अप्रैल को प्लान के मुताबिक फैजान ने मुकेश को शराब पीने के लिए बुलाया. ढेला नदी पर फैजान ने मुकेश को शराब पिलाई. ज्यादा शराब पीने के कारण मुकेश बेहोश हो गया है. तभी फैजान और हरजिंदर ने मिलकर मुकेश के सिर डंडे से कई वार किए और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों से उसका शव ढेला नदी में दबा दिया था. फैजान की निशान देही पर पुलिस ने पहले ही मुकेश का शव बरामद कर लिया था.

काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में बीते दिनों हुए मुकेश हत्याकांड का तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीसरे आरोपी का नाम हरजिंदर है. फैजान ने मुकेश की हत्या के लिए हरजिंदर को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी. एडवांस के तौर पर फैजान ने हरजिंदर 30 हजार रुपए दे भी दिए थे, लेकिन बाकी के पैसे लेने से पहले ही हरजिंदर ने फैजान के साथ मिलकर मुकेश की हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में मुकेश की पत्नी उर्मिला और उसके प्रेमी फैजान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने बताया कि बीती 12 मई को यूपी के आगरा जिले की रहने वाली मुन्नी देवी ने काशीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका 36 साल के बेटा मुकेश अपनी ससुराल गड्ढा कॉलोनी काशीपुर में रहता है, जो बीती 30 अप्रैल से लापता है. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा.
पढ़ें- NGO के लिए विदेशी फंडिंग का लालच देकर हल्द्वानी की महिला से लाखों की ठगी, FIR दर्ज

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए मुकेश की तलाश शुरू है. शुरुआती जांच में पुलिस की सुई यहां पर अटक गई कि मुकेश बीते 30 अप्रैल से लापता है, लेकिन उसकी पत्नी उर्मिला ने इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुकेश की पत्नी उर्मिला का पड़ोस में ही रहने वाले फैजान से अवैध संबंध हैं. मुकेश अपनी पत्नी से शराब पीने के बाद मारपीट करता था.

संदेह के आधार पर पुलिस ने फैजान को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो फैजान पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ को उसने सारा सच उगल दिया. फैजान ने पुलिस को बताया कि उर्मिला के कहने पर उसने मुकेश की हत्या का प्लान बनाया था.
पढ़ें- चमोली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे थे 10 लाख

पुलिस ने आज के खुलासे में बताया कि फैजान ने मुकेश की हत्या के लिए हरजिंदर को 50 हजार रुपए की सुपारी थी. एडवांस के तौर पर 30 हजार रुपए दे भी दिए थे. 30 अप्रैल को प्लान के मुताबिक फैजान ने मुकेश को शराब पीने के लिए बुलाया. ढेला नदी पर फैजान ने मुकेश को शराब पिलाई. ज्यादा शराब पीने के कारण मुकेश बेहोश हो गया है. तभी फैजान और हरजिंदर ने मिलकर मुकेश के सिर डंडे से कई वार किए और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दोनों से उसका शव ढेला नदी में दबा दिया था. फैजान की निशान देही पर पुलिस ने पहले ही मुकेश का शव बरामद कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.