रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है. उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 105 स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 से 11 लाख रुपए बताई जा रही है.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को भंगा भिल्लौर की ओर से युवक आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस को वो कुछ संदिग्ध लगा. पुलिस ने जब युवक को रुकने का इशारा किया तो वो वापस भागने लगा. हालांकि पुलिस टीम ने उसे वहीं पर दबोच लिया.
पढ़ें- Roorkee Road Accident: सड़क हादसे का शिकार हुआ नेपाली परिवार, दो की मौत, चार घायल
पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास करीब 105 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामबहादुर निवासी वार्ड न- 04 दुधियानगर शांति कॉलोनी रुद्रपुर बताया. रामबहादुर ने बताया कि वह स्मैक आकाश अग्रवाल निवासी भिलौर थाना बहेडी जिला बरेली यूपी से लेकर आया है.
रामबहादुर ने बताया कि ये स्मैक उसे सिरौलीकला में रहीस नाम के व्यक्ति को देनी थी. रहीस की पहले अग्रसेन अस्पताल के पास गैराज थी. आजकल उसने लालपुर में गैराज खोल रखी है. गैराज की आड़ में रहीस पहले से ही स्मैक का कारोबार करता है. रामबहादुर पेशे से ड्राइवर है और उसे आकाश ने स्मैक सप्लाई के लिए 20 हजार रुपए देने की बात कही थी.
पढ़ें- 500 CCTV कैमरे खंगाले, तब पकड़ा गया 22 बाइक चुराने वाला अली हसन, 2 ई-रिक्शा बैटरी चोर भी धरे गए
बता दें कि प्रदेश भर में डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 2025 तक देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त करना है. ताकि नशा तस्कर प्रदेश के युवाओं को भविष्य खराब नहीं कर पाएं.