खटीमा: उधम सिंह नगर के खटीमा स्थित नानकमत्ता में पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 3.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के बताया कि ये तस्कर यूपी से स्मैक लाकर यहां सप्लाई करता है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया है.
दरअसल, एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने स्मैक तस्करों की धर पकड़ करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. मुखबिर की सूचना पर सरकड़ा चौराहे से दारा सिंह नाम के स्मैक तस्कर को 3.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. एसओ कमलेश भट्ट ने बताया कि इससे पहले 20 जुलाई को एक स्मैक तस्कर पकड़ा गया था. उससे पूछताछ में पता चला कि नानकमत्ता निवासी दारा सिंह से वह स्मैक की सप्लाई लेता है. वहीं, इस तस्कर की निशानदेही पर पुलिस ने समैक तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: प्रेम संबंधों में पति बन रहा था रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
वहीं, एसओ ने बताया कि पुलिस स्मैक तस्करों के पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का ये अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगा. पड़ी गई स्मैक की कीमत 30 हजार रुपए आंकी गई है.