ETV Bharat / state

ऋषिकेश में चार कैंडिडेट्स के बीच होगा मेयर का मुकाबला, 12 वार्डों से 14 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान - RISHIKESH MUNICIPAL CORPORATION

मेयर पद के लिए शंभू पासवान, दीपक जाटव, यूकेडी से पूर्व ईई महेंद्र सिंह और निर्दलीय मास्टर दिनेश में टक्कर

RISHIKESH MUNICIPAL CORPORATION
ऋषिकेश में चार कैंडिडेट्स के बीच होगा मेयर का मुकाबला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 9:12 PM IST

ऋषिकेश: नगर निकाय चुनाव में ऋषिकेश नगर निगम मेयर पद के लिए चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. नामांकन तक प्रत्याशियों की संख्या सात थी, लेकिन तीन निर्दल प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के चलते अब भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी और एक निर्दल प्रत्याशी ही चुनाव मैदान हैं.

गुरुवार को सुबह से लेकर दोपहर तक नाम वापसी के लिए तहसील में मेयर पद के प्रत्याशी जुटे. इनमें कांग्रेस के बागी सूरत सिंह कोहली, भाजपा के प्रेमनाथ और निर्दलीय प्रियंका ने नाम वापस ले लिया. उन्होंने रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा को पत्र सौंप चुनाव से नाम वापसी की प्रक्रिया को पूरा किया. जिसके बाद अब ऋषिकेश के मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में भाजपा से शंभू पासवान, कांग्रेस दीपक जाटव, यूकेडी से पूर्व ईई महेंद्र सिंह और निर्दलीय मास्टर दिनेश मैदान में हैं. रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा के मुताबिक नामांकन से लेकर नाम वापसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. यह सभी प्रक्रिया शांतिपूवर्क संपन्न हुई है. शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाना है.

12 वार्डों से 14 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान: वार्ड नंबर एक से चौदह में तीन दुर्गा मंदिर से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव, छह आदर्शग्राम कमला गुनसोला, आठ भरत मंदिर से कल्पना भट्टनागर, शिवानी भट्ट, 11 आशुतोषनगर से अनीता रामपाल ने नाम वापस लिया. 15 से 27 वार्ड में 27 बैराज से उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ और 16 तिलक मार्ग से निर्दल अजीत सिंह ने भी नाम वापस लिया है. वार्ड नंबर 28 से 40 में 28 वीरभद्र मंदिर से निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार कश्यप, 30 मीरानगर से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार प्रसाद, 31 बापूग्राम से निर्दल गूंजन 35 अमितग्राम पूरव से निर्दल निर्मला उनियाल, 39 नेहरूग्राम से जगवीर सिंह पंवार, 36 अमितग्राम पश्चिम से निर्दल बसंत सिंह बिष्ट और विजय जुगरान ने नाम वापस लिया.

समर्थन में नाम वापसी पर हुआ सम्मान: भाजपा से बागवत कर निर्दल मैदान में उतरने वाले पांच प्रत्याशियों के नाम वापस करने पर उनका पार्टी कार्यालय में सम्मान किया गया. अधिकृत उम्मीदवारों के समर्थन में यह फैसला लेने वाले सभी का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आभार जताया. इनमें अजीत सिंह गोल्डी, विजय जुगरान, कमला गुनसोला, निर्मला उनियाल और अजय कश्यप शामिल थे.

ऋषिकेश: नगर निकाय चुनाव में ऋषिकेश नगर निगम मेयर पद के लिए चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. नामांकन तक प्रत्याशियों की संख्या सात थी, लेकिन तीन निर्दल प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के चलते अब भाजपा, कांग्रेस, यूकेडी और एक निर्दल प्रत्याशी ही चुनाव मैदान हैं.

गुरुवार को सुबह से लेकर दोपहर तक नाम वापसी के लिए तहसील में मेयर पद के प्रत्याशी जुटे. इनमें कांग्रेस के बागी सूरत सिंह कोहली, भाजपा के प्रेमनाथ और निर्दलीय प्रियंका ने नाम वापस ले लिया. उन्होंने रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा को पत्र सौंप चुनाव से नाम वापसी की प्रक्रिया को पूरा किया. जिसके बाद अब ऋषिकेश के मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में भाजपा से शंभू पासवान, कांग्रेस दीपक जाटव, यूकेडी से पूर्व ईई महेंद्र सिंह और निर्दलीय मास्टर दिनेश मैदान में हैं. रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा के मुताबिक नामांकन से लेकर नाम वापसी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. यह सभी प्रक्रिया शांतिपूवर्क संपन्न हुई है. शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाना है.

12 वार्डों से 14 प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान: वार्ड नंबर एक से चौदह में तीन दुर्गा मंदिर से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सुमन यादव, छह आदर्शग्राम कमला गुनसोला, आठ भरत मंदिर से कल्पना भट्टनागर, शिवानी भट्ट, 11 आशुतोषनगर से अनीता रामपाल ने नाम वापस लिया. 15 से 27 वार्ड में 27 बैराज से उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ और 16 तिलक मार्ग से निर्दल अजीत सिंह ने भी नाम वापस लिया है. वार्ड नंबर 28 से 40 में 28 वीरभद्र मंदिर से निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार कश्यप, 30 मीरानगर से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार प्रसाद, 31 बापूग्राम से निर्दल गूंजन 35 अमितग्राम पूरव से निर्दल निर्मला उनियाल, 39 नेहरूग्राम से जगवीर सिंह पंवार, 36 अमितग्राम पश्चिम से निर्दल बसंत सिंह बिष्ट और विजय जुगरान ने नाम वापस लिया.

समर्थन में नाम वापसी पर हुआ सम्मान: भाजपा से बागवत कर निर्दल मैदान में उतरने वाले पांच प्रत्याशियों के नाम वापस करने पर उनका पार्टी कार्यालय में सम्मान किया गया. अधिकृत उम्मीदवारों के समर्थन में यह फैसला लेने वाले सभी का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आभार जताया. इनमें अजीत सिंह गोल्डी, विजय जुगरान, कमला गुनसोला, निर्मला उनियाल और अजय कश्यप शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.