रुद्रपुर: नाबालिग को घर से भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, आरोपी से पास से नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया है.
बता दें कि बीती तीन अक्टूबर को ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को क्षेत्र का ही रहने वाला एक युवक बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था. जिसके बाद नाबालिग के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही नाबालिग की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया है.
यह भी पढे़ं-विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक अभिषेक चौहान निवासी आजाद नगर वार्ड 7 थाना ट्रांजिट कैम्प को भुरारानी चौराहे से गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद करते हुए मेडिकल कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि, आरोपी के खिलाफ 366/376आईपीसी व 5/6 पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायलय पेश कर जेल भेज दिया है.
प्रभारी एसओ अर्जुन गिरी गोश्वामी ने बताया कि तीन अक्टूबर को एक युवक नाबालिक को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था. इस मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कैम्प क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग का मेडिकल कर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि, आरोपी युवक को जेल भेज दिया है.