ETV Bharat / state

काशीपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल स्नेचर, बनबसा में पुलिस ने शराब पिलाने वालों पर की कार्रवाई - मोबाइल स्नेचर

काशीपुर में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Kashipur mobile snatcher arrested) किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है. आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:26 AM IST

काशीपुर: शहर में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Kashipur mobile snatcher arrested) किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किए मोबाइल बरामद कर लिए हैं. सीओ वंदना वर्मा (Kashipur CO Vandana Verma) ने काशीपुर कोतवाली में इसका खुलासा किया. वहीं सीमांत थाना क्षेत्र बनबसा में टनकपुर पुलिस (Tanakpur Police Campaign) ने क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थाना बनबसा, कोतवाली टनकपुर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से होटलों, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रेस्टोरेंट पर औचक छापेमारी कर शराब पिलाने वाले 34 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.

काशीपुर में बैंककर्मी युवती प्रियंका जायसवाल और गिरीताल निवासी सिद्धार्थ वर्मा पुत्र जुगल वर्मा निवासी गिरीताल का अज्ञात झपटमार ने फोन छीन लिया था. जिस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. पॉश कालोनी गिरीताल में हुई दोनों घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Police arrested mobile snatcher) किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किए मोबाइल बरामद कर लिए हैं. सीओ वंदना वर्मा ने काशीपुर कोतवाली में इसका खुलासा किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पढ़ें-पौड़ी में बिना सत्यापन वाले लोगों पर लगा लाखों का जुर्माना, रुड़की में दी गौरा शक्ति एप की जानकारी

जिसके बाद अभियुक्त गौरव सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गाजा, पोस्ट बजूनिया हल्दू चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी नैनीताल को काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र से लूटे मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है. आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अभियुक्त गौरव के कब्जे से काशीपुर के अलावा रामनगर क्षेत्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है.

बनबसा में पुलिस की छापेमारी: सीमांत थाना क्षेत्र बनबसा में टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थाना बनबसा, कोतवाली टनकपुर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से होटलों, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई. इस दौरान शराब पिलाने वाले 34 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई में कुल 13,500 रुपए के नकद चालान किए गए. साथ ही ढाबा एवं होटल स्वामियों को भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी गई. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

काशीपुर: शहर में मोबाइल झपटमारी की घटनाओं के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Kashipur mobile snatcher arrested) किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किए मोबाइल बरामद कर लिए हैं. सीओ वंदना वर्मा (Kashipur CO Vandana Verma) ने काशीपुर कोतवाली में इसका खुलासा किया. वहीं सीमांत थाना क्षेत्र बनबसा में टनकपुर पुलिस (Tanakpur Police Campaign) ने क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थाना बनबसा, कोतवाली टनकपुर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से होटलों, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रेस्टोरेंट पर औचक छापेमारी कर शराब पिलाने वाले 34 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की.

काशीपुर में बैंककर्मी युवती प्रियंका जायसवाल और गिरीताल निवासी सिद्धार्थ वर्मा पुत्र जुगल वर्मा निवासी गिरीताल का अज्ञात झपटमार ने फोन छीन लिया था. जिस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. पॉश कालोनी गिरीताल में हुई दोनों घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार (Police arrested mobile snatcher) किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से चोरी किए मोबाइल बरामद कर लिए हैं. सीओ वंदना वर्मा ने काशीपुर कोतवाली में इसका खुलासा किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.
पढ़ें-पौड़ी में बिना सत्यापन वाले लोगों पर लगा लाखों का जुर्माना, रुड़की में दी गौरा शक्ति एप की जानकारी

जिसके बाद अभियुक्त गौरव सिंह नेगी निवासी ग्राम थापलिया गाजा, पोस्ट बजूनिया हल्दू चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी नैनीताल को काशीपुर के गिरीताल क्षेत्र से लूटे मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से चरस व स्मैक का नशा करता है. आर्थिक तंगी के कारण वह फोन झपटमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. अभियुक्त गौरव के कब्जे से काशीपुर के अलावा रामनगर क्षेत्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है.

बनबसा में पुलिस की छापेमारी: सीमांत थाना क्षेत्र बनबसा में टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थाना बनबसा, कोतवाली टनकपुर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने संयुक्त रूप से होटलों, ढाबा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई. इस दौरान शराब पिलाने वाले 34 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई से अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई में कुल 13,500 रुपए के नकद चालान किए गए. साथ ही ढाबा एवं होटल स्वामियों को भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी गई. वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.