खटीमा: पुलिस ने अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें- पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले हो जाए सावधान!
दरअसल, उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज सीमांत कोतवाली खटीमा की यूपी सीमा से सटे 17 मील पुलिस चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान जमौर गांव के पास संदिग्ध दिख रहे एक युवक को रोका. पुलिस को उसके पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए.
वहीं, पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शकील कुरैशी निवासी खानका मस्जिद इस्लाम नगर खटीमा बताया है. पुलिस ने अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.