ETV Bharat / state

काशीपुर: तीन तलाक देने के आरोप में फरार पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - काशीपुर में तीन तलाक का मामला

पुलिस ने आरोपी पति को बर्फ फेक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

Kashipur news
काशीपुर
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 6:04 PM IST

काशीपुर: पत्नी के साथ मारपीट कर तीन तलाक देने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बीते दिनों मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी शुगरा बस्ती निवासी रोशनी पुत्री खलील अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी शादी 29 जुलाई 2018 को शकील अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला हजरतनगर के साथ हुई थी. शादी के एक महीने बाद ससुराल वाले दहेज में पचास हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल लाने की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर सास शमीम बानो, ननद आफरीन, ससुर अकील अहमद ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला हैल्प लाइन ने दोनो पक्षो की काउंसलिंग के बाद परिवार से अलग किराये पर रहने के लिये कहा गया. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी अलग किराये पर रहने लगे. परिवार से अलग रहने पर भी ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे. तंग आकर पीड़िता अपने मायके आ गई. आपसी समझौते के बाद ससुराल वाले पीड़िता को अपने घर वापस ले गये, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला. वह दहेज के लिए मारपीट करने लगे. उसके बाद बीती 21 फरवरी को उसके पति ने दहेज की मांग दोहराते हुए मारपीट की.

इसके बाद असंवैधानिक रूप से तीन तलाक दे दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पीड़िता की बहन तरन्नुम पहुंची तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की. उसके गम्भीर चोटें आयी. मारपीट में घायल तरन्नुम का पास के ही डॉक्टर से उपचार कराया गया. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति शकील अहमद, सास शमीम बानो, ननद आफरीन, ससुर अकील अहमद पुत्र हबीब अहमद के खिलाफ धारा 498(ए), 323 तथा 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. बुधवार को पुलिस ने फरार चल रहे पीड़िता के आरोपी पति शकील अहमद पुत्र अकील अहमद को बर्फ फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया.

काशीपुर: पत्नी के साथ मारपीट कर तीन तलाक देने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बीते दिनों मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी शुगरा बस्ती निवासी रोशनी पुत्री खलील अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी शादी 29 जुलाई 2018 को शकील अहमद पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला हजरतनगर के साथ हुई थी. शादी के एक महीने बाद ससुराल वाले दहेज में पचास हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल लाने की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर सास शमीम बानो, ननद आफरीन, ससुर अकील अहमद ने दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

पढ़ें- नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन काशीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला हैल्प लाइन ने दोनो पक्षो की काउंसलिंग के बाद परिवार से अलग किराये पर रहने के लिये कहा गया. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी अलग किराये पर रहने लगे. परिवार से अलग रहने पर भी ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते रहे. तंग आकर पीड़िता अपने मायके आ गई. आपसी समझौते के बाद ससुराल वाले पीड़िता को अपने घर वापस ले गये, लेकिन ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला. वह दहेज के लिए मारपीट करने लगे. उसके बाद बीती 21 फरवरी को उसके पति ने दहेज की मांग दोहराते हुए मारपीट की.

इसके बाद असंवैधानिक रूप से तीन तलाक दे दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पीड़िता की बहन तरन्नुम पहुंची तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की. उसके गम्भीर चोटें आयी. मारपीट में घायल तरन्नुम का पास के ही डॉक्टर से उपचार कराया गया. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति शकील अहमद, सास शमीम बानो, ननद आफरीन, ससुर अकील अहमद पुत्र हबीब अहमद के खिलाफ धारा 498(ए), 323 तथा 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था. बुधवार को पुलिस ने फरार चल रहे पीड़िता के आरोपी पति शकील अहमद पुत्र अकील अहमद को बर्फ फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.