ETV Bharat / state

पत्नी से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता पर बना रहा था समझौते का दबाव - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के उधमसिंह नहर जिले में पत्नी से रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (arrested husband for rape) है. आरोपी पीड़िता के मायके में समझौते का दबाव बनाने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा (Police arrested husband). पीड़िता शादी के बाद से अपने मायके में ही रह रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:10 PM IST

काशीपुर: पत्नी के साथ रेप, दहेज की मांग और फिर तीन तलाक देने का पूरा मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है. महिला ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, उसके मुताबिक आरोपी ने पहले कोल्ड ड्रिंक ने नशीला पदार्थ मिलकर उसे बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ निकाह भी कर लिया था, लेकिन बाद दहेज की मांग करते हुए वह उसे अपने साथ नहीं ले गया. हालांकि जब महिला ने पति के साथ जाने की जिद की तो आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया. आखिर में जब महिला के पास कोई रास्त नहीं बचा तो उसने बीती 7 जुलाई को कुंडा थाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी.
पढ़ें- रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

पीड़िता ने पुलिस को जो बताया, उसके मुताबिक आरोपी से पीड़िता की मुलाकाल जिला मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के वॉर्ड नं 24 में हुई थी. इसके बाद दोनों दोस्ती हो गई थी. एक दिन आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और बहाने से नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की बेहेशी का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया.

पीड़िता के मुताबिक होश में आने पर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी की वादा किया. आरोप है कि इसके बाद करीब दो सालों तक आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. हालांकि जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी मुकर गया.

पीड़िता ने बताया कि जब उसने थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही तो आरोपी ने बचने के लिए युवती के निकाह कर दिया. लेकिन निकाह करने के एक माह बाद भी आरोपी पीड़िता को अपने साथ नहीं ले गया. पीड़िता जब भी आरोपी से ससुराल चलने की बात कहती थी तो वो गुस्सा हो जाता और उसके साथ मारपीट करने लगता. आरोपी ने पीड़िता के परिजनों के साथ भी गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें- कबाड़ व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने हथियारों के साथ चार बदमाशों को दबोचा

आरोप है कि दहेज मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 376/312/328/504/506 आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जो आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया (arrested husband for rape) . पुलिस ने आरोपी को बैलजुड़ी तिराहे से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता के घर समझौते का दवाब बनाने जा रहा था, तभी टीम ने उसे घर दबोच लिया.

काशीपुर: पत्नी के साथ रेप, दहेज की मांग और फिर तीन तलाक देने का पूरा मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र का है. महिला ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, उसके मुताबिक आरोपी ने पहले कोल्ड ड्रिंक ने नशीला पदार्थ मिलकर उसे बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.

महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ निकाह भी कर लिया था, लेकिन बाद दहेज की मांग करते हुए वह उसे अपने साथ नहीं ले गया. हालांकि जब महिला ने पति के साथ जाने की जिद की तो आरोपी ने उसे तीन तलाक दे दिया. आखिर में जब महिला के पास कोई रास्त नहीं बचा तो उसने बीती 7 जुलाई को कुंडा थाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी.
पढ़ें- रुड़की पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, पॉक्सो एक्ट में भेजा जेल

पीड़िता ने पुलिस को जो बताया, उसके मुताबिक आरोपी से पीड़िता की मुलाकाल जिला मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील के वॉर्ड नं 24 में हुई थी. इसके बाद दोनों दोस्ती हो गई थी. एक दिन आरोपी ने पीड़िता को मिलने के लिए बुलाया और बहाने से नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की बेहेशी का फायदा उठाकर उसके साथ रेप किया.

पीड़िता के मुताबिक होश में आने पर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी की वादा किया. आरोप है कि इसके बाद करीब दो सालों तक आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा. हालांकि जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी मुकर गया.

पीड़िता ने बताया कि जब उसने थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही तो आरोपी ने बचने के लिए युवती के निकाह कर दिया. लेकिन निकाह करने के एक माह बाद भी आरोपी पीड़िता को अपने साथ नहीं ले गया. पीड़िता जब भी आरोपी से ससुराल चलने की बात कहती थी तो वो गुस्सा हो जाता और उसके साथ मारपीट करने लगता. आरोपी ने पीड़िता के परिजनों के साथ भी गाली गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
पढ़ें- कबाड़ व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, पुलिस ने हथियारों के साथ चार बदमाशों को दबोचा

आरोप है कि दहेज मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी ने पीड़िता को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 376/312/328/504/506 आईपीसी 3/4 दहेज अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जो आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया (arrested husband for rape) . पुलिस ने आरोपी को बैलजुड़ी तिराहे से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता के घर समझौते का दवाब बनाने जा रहा था, तभी टीम ने उसे घर दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.