ETV Bharat / state

दोस्ती पर भारी पड़े जरा से पैसे, दोस्तों ने 'बेस्ट फ्रेंड' को दी खौफनाक सजा, दो गिरफ्तार - वजीर गांव में दुकान के बाहर हत्या

गदरपुर थाना क्षेत्र में पैसों केे लेनदेन को लेकर दोस्तों ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल तमंचे और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है .

Murder outside shop in Wazir village
पैसों को लेनदेन को लेकर दोस्तों ने ही दोस्त को मारी गोली
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 3:03 PM IST

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र के बहरा वजीर गांव में दुकान के बाहर दो बाइक सवार युवकों ने जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में उसी के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे और बाइक बरामद कर ली गई है. हत्या के पीछे लेनदेन की बात सामने आई है.

बता दें 5 अगस्त की रात गदरपुर थाना क्षेत्र में युवक की दुकान के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए उसी के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और बाइक भी बरामद कर ली गई है. एसएसपी ने बताया मृतक जसवीर सिंह, आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और प्रदीप सिंह निवासी रोशनपुर गदरपुर तीनों अच्छे दोस्त थे. कुछ समय पूर्व जसवीर से पैसों की लेन देने को लेकर उनका विवाद हो गया था.

पढ़ें- टिहरी जिले में डॉक्टरों की कमी हुई पूरी, ग्रामीणों ने अस्पताल में सुविधाओं को लेकर उठाए सवाल

पांच अगस्त को भी वहां उसी बात को लेकर बातचीत कर रहे थे. तभी दोनों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई. इस दौरान उन्होंने जसवीर सिंह पर गोली चला दी. जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. आसपास के लोग जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद टीम ने दोनों आरोपियों को गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पर भी थाना गदरपुर में 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.

रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र के बहरा वजीर गांव में दुकान के बाहर दो बाइक सवार युवकों ने जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में उसी के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे और बाइक बरामद कर ली गई है. हत्या के पीछे लेनदेन की बात सामने आई है.

बता दें 5 अगस्त की रात गदरपुर थाना क्षेत्र में युवक की दुकान के बाहर बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए उसी के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और बाइक भी बरामद कर ली गई है. एसएसपी ने बताया मृतक जसवीर सिंह, आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और प्रदीप सिंह निवासी रोशनपुर गदरपुर तीनों अच्छे दोस्त थे. कुछ समय पूर्व जसवीर से पैसों की लेन देने को लेकर उनका विवाद हो गया था.

पढ़ें- टिहरी जिले में डॉक्टरों की कमी हुई पूरी, ग्रामीणों ने अस्पताल में सुविधाओं को लेकर उठाए सवाल

पांच अगस्त को भी वहां उसी बात को लेकर बातचीत कर रहे थे. तभी दोनों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई. इस दौरान उन्होंने जसवीर सिंह पर गोली चला दी. जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. आसपास के लोग जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद टीम ने दोनों आरोपियों को गदरपुर के डलपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू पर भी थाना गदरपुर में 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.