ETV Bharat / state

Dori Lal Murder Case का पुलिस ने किया खुलासा, साथी ही निकाला आरोपी, शराब के नशे में उतारा था मौत के घाट - किच्छा में हत्या का मामला

किच्छा पुलिस ने डोरी लाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. डोरी लाल की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार किया है, जिसने शराब के नशे में डोरी लाल की हत्या की थी.

Dori Lal Murder Case
Dori Lal Murder Case
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:22 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों बोरे में बंद गेंहू के खेत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक का शिनाख्त डोरी लाल के रूप में हुई, जिसकी हत्या की गई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने डोरी लाल के एक साथी को गिरफ्तार किया है. सीओ ओम प्रकाश ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बीती 25 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गेंहू के खेत में बोरे में बंद एक लाश पड़ी हुई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तो पता चला कि ये लाश डोरी लाल की है, जो बहादुरपुर बहेड़ी का रहने वाला था.

वहीं, इस मामले में डोरी लाल की पत्नी ने पुलिस को तहरीर भी दी थी, जिसमें उनसे बताया था कि डोरी लाल किच्छा निवासी साबिर के साथ रहता था, उसी ने उसके पति की हत्या की है और फिर उसका शव गेंहू के खेत में फेंक दिया. मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम को लगाया गया.
पढ़ें- Dead Body in Bag: गेहूं के खेत में बंद कट्टे में मिला अज्ञात शव, शरीर पर चोट के निशान

सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस ने आरोपी शाबीर को खुरपिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के लिए आरोपी जिन चीजों को इस्तेमाल किया था, वो भी आरोपी से पास से बरामद हो गई है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 24 फरवरी रात को दोनों ने शराब पी थी. तभी दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया और हाथापाई के दौरान डोरी लाल को चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने शव को बोरे में रखकर गेहूं के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों बोरे में बंद गेंहू के खेत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक का शिनाख्त डोरी लाल के रूप में हुई, जिसकी हत्या की गई थी. हत्या के आरोप में पुलिस ने डोरी लाल के एक साथी को गिरफ्तार किया है. सीओ ओम प्रकाश ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.

सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि बीती 25 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि गेंहू के खेत में बोरे में बंद एक लाश पड़ी हुई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की तो पता चला कि ये लाश डोरी लाल की है, जो बहादुरपुर बहेड़ी का रहने वाला था.

वहीं, इस मामले में डोरी लाल की पत्नी ने पुलिस को तहरीर भी दी थी, जिसमें उनसे बताया था कि डोरी लाल किच्छा निवासी साबिर के साथ रहता था, उसी ने उसके पति की हत्या की है और फिर उसका शव गेंहू के खेत में फेंक दिया. मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम को लगाया गया.
पढ़ें- Dead Body in Bag: गेहूं के खेत में बंद कट्टे में मिला अज्ञात शव, शरीर पर चोट के निशान

सीओ ओम प्रकाश ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस ने आरोपी शाबीर को खुरपिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के लिए आरोपी जिन चीजों को इस्तेमाल किया था, वो भी आरोपी से पास से बरामद हो गई है. वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 24 फरवरी रात को दोनों ने शराब पी थी. तभी दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया और हाथापाई के दौरान डोरी लाल को चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने शव को बोरे में रखकर गेहूं के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.