ETV Bharat / state

नवदंपति हत्याकांड: पिता-भाई ARREST, दो मामा गिरफ्त से बाहर - काशीपुर नवदंपति हत्याकांड में पिता और भाई गिरफ्तार

काशीपुर नवदंपति हत्याकांड में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर हैं.

kashipur newly married couple murder case
नवदंपति हत्याकांड
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 11:02 PM IST

काशीपुर: नवदंपति की हत्या के मामले में काशीपुर पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. अभी पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों की तालाश में पुलिस यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को काशीपुर के लोहिया पुल से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. हालांकि, अभी इस केस के जुड़े दो अन्य आरोपी जो लड़की के मामा हैं, वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पढ़ें- डबल मर्डर केस: आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दो टीमें गठित, इलाके में तनाव

बता दें कि सोमवार शाम को काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में लड़की के पिता, भाई और दो मामा ने नवदंपति (नाजिया और राशिद) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों ने तीन महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था, लेकिन नाजिया के घर वाले इस शादी से खुश नहीं थे. इसीलिए उन्होंने वारदात से दो दिन पहले राशिद के पिता को विश्वास में लेकर नाजिया और राशिद को घर बुलवाया है, जहां उन्होंने दोनों की हत्या कर दी है. शादी के बाद दोनों पहली बार घर आए थे.

पढ़ें- काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार

इस मामले में पुलिस ने नाजिया के पिता मुजम्मिल, भाई मोहसिन और दो मामा अफसर अली व जौहर अली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. पिता मुजम्मिल और भाई मोहसिन को तो पुलिस ने वारदात के करीब 48 घंटे बाद हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपी मामा अफसर अली और जौहर अली अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

काशीपुर: नवदंपति की हत्या के मामले में काशीपुर पुलिस ने लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. अभी पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों की तालाश में पुलिस यूपी और उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों को काशीपुर के लोहिया पुल से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. हालांकि, अभी इस केस के जुड़े दो अन्य आरोपी जो लड़की के मामा हैं, वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पढ़ें- डबल मर्डर केस: आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दो टीमें गठित, इलाके में तनाव

बता दें कि सोमवार शाम को काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में लड़की के पिता, भाई और दो मामा ने नवदंपति (नाजिया और राशिद) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों ने तीन महीने पहले ही प्रेम विवाह किया था, लेकिन नाजिया के घर वाले इस शादी से खुश नहीं थे. इसीलिए उन्होंने वारदात से दो दिन पहले राशिद के पिता को विश्वास में लेकर नाजिया और राशिद को घर बुलवाया है, जहां उन्होंने दोनों की हत्या कर दी है. शादी के बाद दोनों पहली बार घर आए थे.

पढ़ें- काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार

इस मामले में पुलिस ने नाजिया के पिता मुजम्मिल, भाई मोहसिन और दो मामा अफसर अली व जौहर अली के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. पिता मुजम्मिल और भाई मोहसिन को तो पुलिस ने वारदात के करीब 48 घंटे बाद हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपी मामा अफसर अली और जौहर अली अभी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Sep 9, 2020, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.