खटीमा: पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बाइक कुछ दिनों पूर्व चोरी हुई थी, शिकायत पर पुलिस तलाश में जुटी थी. पुलिस ने चोरी हुई बाइक को भी बरामद कर लिया है. बाइक चोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
खटीमा कोतवाली के एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पूर्व में बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए थी. इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पीलीभीत रोड से एक युवक सतपाल को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-आत्महत्या करने के लिए खाई में कूदा युवक, पत्थर पर अटका, रेस्क्यू कर बचाई जान
जिसके कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.