ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर ले गया होटल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार - जसपुर में पुलिस

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में पुलिस ने एक युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक एक नाबालिग लड़की को उसकी फोटो के आधार पर ब्लैकमेल कर रहा था. इतना ही नहीं उसे बहला फुसलाकर होटल भी ले गया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Police Sent Accused to Jail under POCSO Act
जसपुर युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:43 PM IST

नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोपी पकड़ा गया

काशीपुरः जसपुर में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया. अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, होटल संचालक का चालान किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जसपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को महुआड़ाबरा निवासी एलिस नाम युवक बहला फुसलाकर नादेही रोड स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ गलत हरकत की. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 363/354 आईपीसी और 16/17 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि जसपुर थाने में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा है. आरोपी युवक ने उनकी बेटी की कुछ फोटो भी ली हैं, जिसके आधार पर वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसी आधार पर एक होटल पर दबिश दी गई. जहां युवक और नाबालिग लड़की मौके से पकड़े गए. जब होटल संचालक से उनकी आईडी प्रूफ मांगी गई तो उनकी ओर से कोई आईडी प्रूफ नहीं दिया गया.

बिना आईडी प्रूफ होटल में ठहराने पर होटल संचालक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अन्य होटलों और कैफे संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है, वो नियमों का पालन करें और सीसीटीवी लगाएं. साथ ही नाबालिग को होटल या रिजॉर्ट में बैठने की अनुमति न दी जाए.
ये भी पढ़ेंः गाड़ी में लिफ्ट देकर चंडीगढ़ की महिला से बलात्कार, दोस्त का बर्थडे मनाने आई थी देहरादून

नाबालिग को ब्लैकमेल करने का आरोपी पकड़ा गया

काशीपुरः जसपुर में कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया. अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, होटल संचालक का चालान किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, जसपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को महुआड़ाबरा निवासी एलिस नाम युवक बहला फुसलाकर नादेही रोड स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ गलत हरकत की. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 363/354 आईपीसी और 16/17 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि जसपुर थाने में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा है. आरोपी युवक ने उनकी बेटी की कुछ फोटो भी ली हैं, जिसके आधार पर वो उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उसी आधार पर एक होटल पर दबिश दी गई. जहां युवक और नाबालिग लड़की मौके से पकड़े गए. जब होटल संचालक से उनकी आईडी प्रूफ मांगी गई तो उनकी ओर से कोई आईडी प्रूफ नहीं दिया गया.

बिना आईडी प्रूफ होटल में ठहराने पर होटल संचालक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई. काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अन्य होटलों और कैफे संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है, वो नियमों का पालन करें और सीसीटीवी लगाएं. साथ ही नाबालिग को होटल या रिजॉर्ट में बैठने की अनुमति न दी जाए.
ये भी पढ़ेंः गाड़ी में लिफ्ट देकर चंडीगढ़ की महिला से बलात्कार, दोस्त का बर्थडे मनाने आई थी देहरादून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.