रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बोलेरो मामले में थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी की bolero सहित घटना में प्रयुक्त कार, सेंटर लॉक तोड़ने की उपकरण बरामद किए हैं. जबकि, इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 सितंबर रात को पंतनगर थाना क्षेत्र में मस्जिद कॉलोनी के पास से एक बोलेरो चोरी हो गई थी. पीड़ित ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में कई टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कलकत्ता, झारखंड, राजस्थान और यूपी में दबिश दी गई.
पढ़ें- लक्सर: युवक के अपहरण मामले में फरार चल रही महिला पुलिस के हत्थे चढ़ी
इस दौरान पुलिस ने करीब एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले. वहीं, मंगलवार रात को पंतनगर थाना पुलिस हल्द्वानी-रुद्रपुर रोड पर गश्त कर रही थी, तभी बोलेरो आती हुई दिखाई दी. शक होने पर जब वाहन को रोका गया तो चालक सहित अन्य तीनों लोग सकपका गए और वाहन के कागज मागने पर वह दिखा ना पाए. जिसके बाद तीनों युवकों से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त वाहन चोरी का बताया.
उन्होंने बताया चोरी के बाद वाहन को जंगल में छिपा दिया था, जिसका चेचिस नंबर भी बदल दिया था. आज वह अनिल कुमार निवासी धनवाद झारखंड को 80 हजार में बोलेरो को बेचने जा रहे थे. आरोपियों ने बताया कि उनकी एक कार पीछे से आ रही है, जिसके बाद उक्त कार को भी टीम ने कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपना नाम अशरत निवासी संभल यूपी, जाकिर उर्फ जफीर संभल यूपी, जयवीर निवासी मुरादाबाद यूपी बताया. जबकि घटना में शामिल दो आरोपी अनिल निवासी गूलरभोज और यूसुफ निवासी संभल का नाम भी प्रकाश में आया है. दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें- मां-दादी को बाइक पर लेकर लौट रहा था घर, तीनों को बस ने कुचला, दादी की दर्दनाक मौत