खटीमा: नेपाल बॉर्डर से लगे झनकईया थाना पुलिस ने लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी के समीप नहर किनारे जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 2750 रुपए नगद और 330 रुपए जमा तलाशी में बरामद किए. पुलिस ने पकड़े गए तीनों जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं.
बता दें कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने जुएं पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत जनपद के झनकईया थाना पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-राजधानी में सरेआम फल विक्रेता से लूट, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
झनकईया थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहियाहेड शारदा पावर हाउस कॉलोनी के पास नहर के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. जिस पर पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेलते हुए तीन युवक सरफराज, रामवीर कनौजिया और नासिर अंसारी को गिरफ्तार किया हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.