ETV Bharat / state

पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया,दुकानदारों में हड़कंप.

इलाके में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी. शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:07 AM IST

जसपुरः इलाके में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी. शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
जसपुर मे कोतवाल उम्मेद सिंह दानू की अगुवाई मे प्रशासनिक टीम ने नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए नगर के सुभाष चौक पर, हाईवे, लकड़ी मंडी, धर्म कांटा समेत कई इलाकों में सड़क पर से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान सडक पर रखे समान को जब्त किया.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
पुलिस-प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया. हाई-वे व मेन बाजार में खड़े वाहनों के चालान काटकर उन पर चस्पा की कार्रवाई की गई. दो दर्जन से अधिक चालान काटकर जुर्माना वसूला. प्रसाशन की इस कार्रवाई से लोगों मे हड़कंप रहा. अधिकारी आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कह रहे हैं.नगर के मुख्य बाजार की सड़के लंबे समय से अतिक्रमण की जद में थी. प्रसाशन के नकारात्मक रूख के कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद थे. जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा था.

जसपुरः इलाके में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी. शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
जसपुर मे कोतवाल उम्मेद सिंह दानू की अगुवाई मे प्रशासनिक टीम ने नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए नगर के सुभाष चौक पर, हाईवे, लकड़ी मंडी, धर्म कांटा समेत कई इलाकों में सड़क पर से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान सडक पर रखे समान को जब्त किया.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
पुलिस-प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया. हाई-वे व मेन बाजार में खड़े वाहनों के चालान काटकर उन पर चस्पा की कार्रवाई की गई. दो दर्जन से अधिक चालान काटकर जुर्माना वसूला. प्रसाशन की इस कार्रवाई से लोगों मे हड़कंप रहा. अधिकारी आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कह रहे हैं.नगर के मुख्य बाजार की सड़के लंबे समय से अतिक्रमण की जद में थी. प्रसाशन के नकारात्मक रूख के कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद थे. जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा था.
Intro:summary_नगर मे लम्बे समय से हो रहे अतिक्रमण पर आखिर प्रषासन की नींद टूट ही गई।जिस को लेकर प्रषासन हरकत मे नजर आ रहा हे।


एंकर - जसपुर मे पुलिस प्रषसन ने अभियान चला कर षहर मे हो रहे अतिक्रमण पर जमकर डंडा चलाया।प्रषासन के इस अभियान से लोगों मे हडकंप मच गया।आनन फानन मे अपने अपने सडक पर रखे सामान हटाना षुरू कर दिया।पुलिस ने रोड पर खडे वाहनों के चेलान भी काट कर जुर्माना वसूला ।
Body:स्लग-अतिक्रमण पर चला पुलिस को डंडा
स्टेषन-जसपुर
रिपोर्टर-आलम रजा
दिनांक-27.07.019
एंकर-जसपुर मे
नगर मे लम्बे समय से हो रहे अतिक्रमण पर आखिर प्रषासन की नींद टूट ही गई।जिस को लेकर प्रषासन हरकत मे नजर आ रहा हे।
एंकर - जसपुर मे पुलिस प्रषसन ने अभियान चला कर षहर मे हो रहे अतिक्रमण पर जमकर डंडा चलाया।प्रषासन के इस अभियान से लोगों मे हडकंप मच गया।आनन फानन मे अपने अपने सडक पर रखे सामान हटाना षुरू कर दिया।पुलिस ने रोड पर खडे वाहनों के चेलान भी काट कर जुर्माना वसूला ।
वीओं-1.जसपुर मे कोतवाल उम्मेद सिंह दानू की अगवाई मे प्रशासनिक टीम ने अपने तय कार्यक्रम के तहत आज नगर मे अतिक्रमण अभियान की षुरूवात करते हुए नगर के सुभाश चैक पर ,हाईवे,लकडी मंडी,धर्म कांटा आदि षहर के कई हिस्सों मे सडक पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया।इस दौरान सडक पर रखे सामान को जप्त भी किया तथा अतिग्रमण कर रहे ऐक दर्जन से अधिक लोगों चेलान भी काटे।साथ ही हाईवे व मेन बाजार मे खडे वाहनों के चेलान काट कर उन पर चेलान चस्पा भी किये।साथ दो दर्जन से अधिक चेलान काट कर जुर्माना वसूला।प्रषासन की इस कार्यवाही से लोगों मे हंडकंप मचा रहा।प्रषासनिक अधिकारी आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कह रहे हैं।
वीओं-गोतलब हे कि नगर के मुख्य बाजार की सडके बीते लम्बे समय से अतिक्रमण की जद मे थी।प्रषासन के नाकारमत रूख के कारण अक्रिमण कारियों के होंसले बलंद थे।जिस का खमयाजाषहर की जनता को भुक्तना पड रहा था।उपर से लगातार बडती वाहनों की आवाजाही राहगीरों की मुषकिलों को इजाफा कर रही थी।बेहरहाल पुलिस प्रषासन यह कार्यवाही कब तक जारी रहती हे यह देखना होगा।
बाईट-ललित जोषी,एसएसआई कोतवाली जसपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.