डोईवाला: देहरादून के डोईवाला के सत्तिवाला बुल्लावाला के बीच सुसुआ नदी पर विश्व बैंक द्वारा लगभग 18 करोड़ की लागत से 240 मीटर लंबा पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. लेकिन पुल निर्माण के डिजाइन को लेकर विवाद पैदा हो गया और कार्यकारी संस्था द्वारा पुल निर्माण के कार्य में देरी की जा रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
स्थानीय ग्रामीण व किसान मनोज कांबोज ने बताया कि पुल को लेकर ग्रामीण कई वर्षों से संघर्ष करते आ रहे हैं. पुल के ना होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. बरसात के समय ग्रामीणों को कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करके डोईवाला पहुंचना पड़ता है. कई गांवों को इस पुल का लाभ मिलेगा, लेकिन लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार की मनमानी के चलते पुल निर्माण का कार्य लंबा खींचा जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह ने कहा कि इस पुल के लिए ग्रामीणों ने कई संघर्ष किए और जल्द ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मिलकर पुल निर्माण के लिए वार्ता की जाएगी.
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एस एल भारती ने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा पुल निर्माण के लिए जो अनुबंध किया गया था, उसके विपरीत ठेकेदार द्वारा कार्य करने की बात कही जा रही है. एस एल भारती ने बताया कि जो कार्य पुल निर्माण के लिए होना है, उसका डिजाइन पहले ही तैयार किया जा चुका है. लेकिन कार्यवाही संस्था द्वारा मनमानी की जा रही है, जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि पुल निर्माण को लेकर और डिजाइन को लेकर उच्च अधिकारियों से 2 दिन पहले ही मीटिंग की जा चुकी है और समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-कछुआ गति से चल रहा पिलंग सड़क निर्माण का काम, एक पुल बनाने में लग गए 3 साल