रूद्रपुर: प्रदेश में कोरोना का कहर देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा मेडिकल स्टोर स्वामियों ओर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बैठक की गई. इस दौरान मेडिकल स्टोर स्वामियों से अपील की कि महामारी के दौरान दवाएं निर्धारित रेट पर तीमारदारों को मुहैया कराई जाएं. ड्रग इंस्पेक्टर को दवाओं की आपूर्ति के निर्देश दिए.
कोरोना के बढ़ते मामलों और दवाओं के अभाव में हो रही मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने ये बैठक की. एसएसपी द्वारा सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया. कोविड संक्रमण के दौरान मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए मरीज के परिजनों को निर्धारित शुल्क में ही दवा दिए जाने, ओवर रेट में कोई भी दवा न बेचे जाने तथा कोविड के दौरान प्रयोग में आने वाली प्रमुख दवाइयों की रेट लिस्ट फ्लैक्सी के माध्यम से दुकान के आगे लगाए जाने का निर्देश दिया. पुलिस के साथ समन्वय बनाये जाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आने पर पुलिस को मामले कि सूचना दें.
पढ़ें: हिमालयन थार को चर्म रोग से बचाने को लेकर योजना, भेड़-बकरियों का होगा टीकाकरण
पुलिस प्रशासन ने बैठक में आपसी समन्वय स्थापित करने हेत वाट्सएप ग्रुप बनाये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा मेडिकल स्वामियों द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर से वर्तमान में जिन दवाइयों की कमी आ रही है, उन्हें तत्काल मंगाने की व्यवस्था किये जाने को कहा गया.