खटीमाः जिले में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने खटीमा और सितारगंज क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज की है. साथ ही पुलिस ने एसडीएम और एआरटीओ को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को लगातार जिले में अवैध मिट्टी खनन की शिकायत मिल रही थी. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए खटीमा पुलिस ने तीन और सितारगंज पुलिस ने दो ट्रैक्टर ट्रॉलियां अवैध मिट्टी खनन के साथ सीज की है.
वहीं, मामले पर कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि क्षेत्र में बीते लंबे समय से अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें मिल रही थीं. एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉलियां सीज की है. उन्होंने बताया कि कड़ी कार्रवाई के लिए एसडीएम ऑफिस और एआरटीओ ऑफिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है. साथ ही बताया कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.