गदरपुर: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर शहर में एक कोरोना मरीज मिलने की अफवाह फैला दी. अफवाह फैलाए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि फेसबुक और सोशल मीडिया पर गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मॉक ड्रिल से संबंधित एक वीडियो के गलत इरादे से पोस्ट की थी. जिसमें विनोद कुमार अपनी फेसबुक आईडी से 23 मार्च सुबह गदरपुर क्षेत्र में अफवाह फैलने के बाद गदरपुर क्षेत्र के लोग सुबह 4 बजे के बाद घंटिया, थाली व शंख बजाते हुए एक जगह इकट्ठा होकर क्षेत्र में जागते रहो का उद्घोष करते हुए दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ें: भड़के केसीआर, बोले- शूट-एट-साइट का आदेश के लिए ना करें मजबूर
वहीं, इसके बाद शासन प्रशासन सख्ती में आ गया. उसके बावजूद भी उसी व्यक्ति द्वारा 6 लोग कोरोना वायरस के चलते सुबह 4 बजे से पहले ना जागने के कारण मौत का पोस्ट डाला गया था. जिसके बाद गदरपुर पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए कई जगह दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि गदरपुर के भोला कॉलोनी में रहने वाले विनोद कुमार नाम के एक व्यक्ति जो कि केनरा बैंक में कार्यरत है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आईटी एक्ट की धाराओं में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.