ETV Bharat / state

काशीपुर के शख्स ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी, कहा- मेरे पैसे दिलवा दो हुजूर - डीजीपी को लिखी चिट्ठी

काशीपुर के एक शख्स ने गांव के ही लोगों पर उधारी नहीं चुकाने का आरोप लगाया है. इस शख्स ने अब डीजीपी को पत्र लिखकर मदद मांगी है.

Kashipur loan money news
काशीपुर समाचार
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:26 PM IST

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्राम हलदुआ साहू निवासी नरेश खुराना ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्होंने 4 लाख रुपये उन्हीं के गांव हल्दुआ साहू स्थित श्री लक्ष्मी सीड्स इंडस्ट्रीज के स्वामी जोगिंदर कुमार, विजय कुमार और कस्तूरी लाल पुत्रगण देशराज निवासीगण ग्राम हल्दुआ साहू पोस्ट शिवराजपुर थाना कुंडा जसपुर को उधार के तौर पर दिए थे. जब नरेश खुराना को रकम की आवश्यकता हुई तो वह अपनी रकम लेने के लिए फर्म के स्वामियों के पास गए. फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना को दो चेक दिए गये. ये चेक बैंक द्वारा अनादरित कर दिए गए. इस कारण नरेश खुराना को भुगतान नहीं हुआ.

इसके उपरांत वह फर्म के स्वामियों के पास गए और अपनी रकम लौटाने का निवेदन किया. आरोप है कि फर्म के स्वामी विजय कुमार और कस्तूरी लाल के द्वारा बताया गया कि उनकी फर्म के तीसरे पार्टनर जोगिंदर कुमार की मृत्यु हो गई है. वह उनकी रकम का भुगतान नहीं कर सकते. नरेश खुराना अपनी रकम लेने के लिए लगातार फ़र्म के स्वामियों के चक्कर लगाते रहे, किन्तु उनकी रकम का भुगतान फर्म के स्वामियों ने नहीं किया.

ये भी पढ़ें: अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये खबर आपके लिए है

अंत में नरेश खुराना ने फर्म के स्वामियों से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो आरोप है कि फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना से अभद्र व्यवहार किया. रकम नहीं देने की धमकी भी दी गई. इस संबंध में नरेश खुराना ने अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर को कानूनी कार्रवाई हेतु एक शिकायती पत्र दिया. एएसपी राजेश भट्ट द्वारा थाना कुंडा के लिए आदेश किया गया था. किंतु आज तक इस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्रवाई थाना कुंडा द्वारा नहीं की गई. नरेश खुराना ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है.

काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्राम हलदुआ साहू निवासी नरेश खुराना ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्होंने 4 लाख रुपये उन्हीं के गांव हल्दुआ साहू स्थित श्री लक्ष्मी सीड्स इंडस्ट्रीज के स्वामी जोगिंदर कुमार, विजय कुमार और कस्तूरी लाल पुत्रगण देशराज निवासीगण ग्राम हल्दुआ साहू पोस्ट शिवराजपुर थाना कुंडा जसपुर को उधार के तौर पर दिए थे. जब नरेश खुराना को रकम की आवश्यकता हुई तो वह अपनी रकम लेने के लिए फर्म के स्वामियों के पास गए. फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना को दो चेक दिए गये. ये चेक बैंक द्वारा अनादरित कर दिए गए. इस कारण नरेश खुराना को भुगतान नहीं हुआ.

इसके उपरांत वह फर्म के स्वामियों के पास गए और अपनी रकम लौटाने का निवेदन किया. आरोप है कि फर्म के स्वामी विजय कुमार और कस्तूरी लाल के द्वारा बताया गया कि उनकी फर्म के तीसरे पार्टनर जोगिंदर कुमार की मृत्यु हो गई है. वह उनकी रकम का भुगतान नहीं कर सकते. नरेश खुराना अपनी रकम लेने के लिए लगातार फ़र्म के स्वामियों के चक्कर लगाते रहे, किन्तु उनकी रकम का भुगतान फर्म के स्वामियों ने नहीं किया.

ये भी पढ़ें: अगर आप व्हाट्सएप चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, ये खबर आपके लिए है

अंत में नरेश खुराना ने फर्म के स्वामियों से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो आरोप है कि फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना से अभद्र व्यवहार किया. रकम नहीं देने की धमकी भी दी गई. इस संबंध में नरेश खुराना ने अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर को कानूनी कार्रवाई हेतु एक शिकायती पत्र दिया. एएसपी राजेश भट्ट द्वारा थाना कुंडा के लिए आदेश किया गया था. किंतु आज तक इस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्रवाई थाना कुंडा द्वारा नहीं की गई. नरेश खुराना ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.