बाजपुर: हॉट बाजार के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बरहैनी निवासी विष्णु मंडल हॉट बाजार के पास घूम रहा था. तभी वो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस पर गहराया कोरोना संकट, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 477
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है.