खटीमा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. सड़क, गांव और नगर सभी सुनसान नजर आ रहे हैं. वहीं सीमान्त क्षेत्र खटीमा तहसील परिसर में स्थानीय लोग अपने दैनिक व आवश्यक सामानों की गांव में सप्लाई हेतु पास बनवाने के लिए उमड़ रहे हैं.
यहां लॉकडाउन का खुलेआम उलंघन हो रहा है. लोगों के जमावड़े को देखते हुए खुद एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने लोगों को तहसील से बाहर जाने के निर्देश दिए. लेकिन जब लोगों ने एसडीम की नहीं सुनी तो सुरक्षा कर्मियों ने तहसील के आस-पास जमा लोगों को दौड़ाया.
एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लोगों के लिए तहसील में पास बनाने जा रहे हैं. लेकिन लोग तहसील में ही जमावड़ा लगा रहे हैं. इसलिए उन सभी को बाहर किया गया. साथ ही पहले ही सभी से कहा गया है कि लोग अपने पास हेतु कागज तहसील में जमाकर चले जाएं, उन सभी के पास बना दिये जायेंगे. लॉकडाउन का पालन कर किसी तरह का जमावड़ा ना लगाएं.