काशीपुर: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीर योद्धाओं के स्वागत और सम्मान का क्रम पूरे प्रदेश में जारी है. ऐसे में लोगों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर सम्मान किया जा रहा है. जिसके तहत काशीपुर के मोहल्ला कटोराताल में स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर निकले पुलिस कर्मियों का फूलों की वर्षा कर सम्मान किया.
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस जैसी महामारी के खतरे के बीच पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में काशीपुर के कटोराताल क्षेत्र में नागनाथ मंदिर के निकट रहने वाले सैकड़ों लोगों ने पुलिसकर्मियों को सैल्यूट कर उनका अभिवादन किया. साथ ही, उनका हौसला बढ़ाते हुए फूलों की वर्षा कर सम्मान पेश किया. इस दौरान, लोगों ने कहा कि, अपने परिवारों की परवाह किए बगैर कोरोना वायरस बीमारी के बीच पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी देश की सेवा में जुटे हैं, जो सराहनीय है.
पढ़ें- कोटद्वारः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 186 गाड़ियां सीज, 300 से अधिक का चालान
वहीं, क्षेत्रवासियों ने फ्लैगमार्च कर रही पुलिस की टुकड़ियों पर अपने-अपने घरोंं की छतों से फूल बरसाए. इस दौरान मोहल्ले वासियों ने नन्हें बालक ध्रुव को पुलिसमैन की ड्रेस पहनाकर उसके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया.