ETV Bharat / state

चौकी इंचार्ज के डूबने से मौत पर अपनों को नहीं हो रहा यकीन, कई युवाओं को सिखाई थी तैराकी

काशीपुर निवासी काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमरपाल की गौला बैराज ने डूबने से मौत हो गई थी. आकस्मिक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि अमरपाल एक अच्छा तैराक था. इसके बावजूद अमरपाल के डूबने से मौत होने से हर कोई हैरान है.

काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत
काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Mar 20, 2022, 10:10 AM IST

काशीपुर: होली के दिन काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमरपाल की गौला बैराज ने डूबने से मौत हो गई थी. चौकी इंचार्ज अमरपाल सिपाही के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे. इसी दौरान वह डूब गए. अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे. आकस्मिक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि अमरपाल एक अच्छा तैराक था. इसके बावजूद अमरपाल के डूबने से मौत होने से हर कोई हैरान है.

जानकारी के मुताबिक, अमरपाल के पिता मूलरूप से बरेली हाल विजय नगर, नई बस्ती निवासी लालमन आईजीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं. अमरपाल वर्ष 2015 में उत्तराखंड पुलिस में एसआई बने थे. वर्तमान में वह काठगोदाम थाने की मल्ला पुलिस चौकी इंचार्ज थे. जबकि अमरपाल के सबसे बड़े भाई रणवीर सिंह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल और दूसरे नंबर के अजयजीत सिंह उत्तराखंड पीएसी में कांस्टेबल हैं.

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को अमरपाल होली खेलने काशीपुर आए थे. होली खेलने के बाद वह शनिवार को पर्वतीय क्षेत्र में होली होने के कारण ड्यूटी के लिए रवाना हो गए थे. जहां होली खेलने के बाद अमरपाल अपने स्टाफ के लोगों के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे, जहां बैराज में डूबने से उनकी मौत हो गई. अमरपाल चार भाई-बहन हैं.

अच्छे तैराक थे अमरपाल: अमरपाल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2005 में उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज से उतीर्ण की थी. कॉलेज के समय से ही वह बेहतर तैराक के रूप में जाने जाते थे. अमरपाल के डूबने से हुई मौत की सूचना पर परिजन यकीन नहीं कर पा रहे हैं. अमरपाल ने कई युवाओं को भी तैराकी सिखाई थी.

पढ़ें: गौला बैराज में डूबने से चौकी इंचार्ज की मौत, सिपाहियों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा

अमरपाल की शादी 23 नवंबर 2019 को हरिद्वार से हुई थी. शादी के बाद उनके पिता लालमन भी सबसे छोटे बेटे की शादी के बाद अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे. उन्होंने घर पर कहा कि अब वह गांव में अपने बाकी के दिन गुजारेंगे.

काशीपुर: होली के दिन काठगोदाम मल्ला चौकी इंचार्ज अमरपाल की गौला बैराज ने डूबने से मौत हो गई थी. चौकी इंचार्ज अमरपाल सिपाही के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे. इसी दौरान वह डूब गए. अमरपाल काशीपुर के रहने वाले थे. आकस्मिक इस घटना से पूरा परिवार सदमे में हैं. बताया जा रहा है कि अमरपाल एक अच्छा तैराक था. इसके बावजूद अमरपाल के डूबने से मौत होने से हर कोई हैरान है.

जानकारी के मुताबिक, अमरपाल के पिता मूलरूप से बरेली हाल विजय नगर, नई बस्ती निवासी लालमन आईजीएल से सेवानिवृत्त हुए हैं. अमरपाल वर्ष 2015 में उत्तराखंड पुलिस में एसआई बने थे. वर्तमान में वह काठगोदाम थाने की मल्ला पुलिस चौकी इंचार्ज थे. जबकि अमरपाल के सबसे बड़े भाई रणवीर सिंह यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल और दूसरे नंबर के अजयजीत सिंह उत्तराखंड पीएसी में कांस्टेबल हैं.

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को अमरपाल होली खेलने काशीपुर आए थे. होली खेलने के बाद वह शनिवार को पर्वतीय क्षेत्र में होली होने के कारण ड्यूटी के लिए रवाना हो गए थे. जहां होली खेलने के बाद अमरपाल अपने स्टाफ के लोगों के साथ गौला बैराज में नहाने गए थे, जहां बैराज में डूबने से उनकी मौत हो गई. अमरपाल चार भाई-बहन हैं.

अच्छे तैराक थे अमरपाल: अमरपाल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2005 में उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज से उतीर्ण की थी. कॉलेज के समय से ही वह बेहतर तैराक के रूप में जाने जाते थे. अमरपाल के डूबने से हुई मौत की सूचना पर परिजन यकीन नहीं कर पा रहे हैं. अमरपाल ने कई युवाओं को भी तैराकी सिखाई थी.

पढ़ें: गौला बैराज में डूबने से चौकी इंचार्ज की मौत, सिपाहियों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा

अमरपाल की शादी 23 नवंबर 2019 को हरिद्वार से हुई थी. शादी के बाद उनके पिता लालमन भी सबसे छोटे बेटे की शादी के बाद अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए थे. उन्होंने घर पर कहा कि अब वह गांव में अपने बाकी के दिन गुजारेंगे.

Last Updated : Mar 20, 2022, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.