रुद्रपुरः सितारगंज बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा और पुलिस कर्मियों पर जनता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सितारगंज क्षेत्र के गोठा गांव के ग्रामीण आज डीएम कार्यालय में गरजे. जहां उन्होंने नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विधायक के इशारे पर एक शिक्षक पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने और पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. साथ ही डीएम को ज्ञापन भेजकर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
सितारगंज क्षेत्र के गोठा गांव के ग्रामीणों और दलित संगठनों के लोगों ने आज रुद्रपुर में जुलूस निकाला. साथ ही डीएम कार्यालय में विधायक सौरभ बहुगुणा और पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने विधायक बहुगुणा और पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मामले को लेकर मौन उपवास रखा था. साथ ही मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयागः महिला को भनक तक नहीं, अनजान शख्स ने निकाल लिए 2 लाख 65 हजार रुपए
उन्होंने स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा पर पुलिस के सहारे युवक पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि दलित युवक सत्येंद्र ने समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा से सिर्फ जवाब और निदान मांगा था. जिसके बाद सत्येंद्र पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने उसका उत्पीड़न किया. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है.