काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में कुमाऊं वैश्य महासभा के बैनर तले फूलों की होली एवं रासलीला का आयोजन किया गया. इस मौके पर मथुरा से आई रासलीला पार्टी के कलाकारों ने धमाल मचाया. बाजपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित फूलों की होली और रासलीला के कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड वैश्य महासम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन और कुलदेवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया.
कार्यक्रम में आगरा से आये वीना म्यूजिकल ग्रुप, मथुरा से पहुंचे मेहुल मासी एंड पार्टी के कलाकारों का ब्रज वंदना, लट्ठमार फूलों की होली, डांडिया रास, चरकुला जेहर, मयूर नृत्य और दही दान की प्रस्तुतियों ने समा बांधा. इन प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर झूमे.
पढ़ें- बजट सत्र के लिए विपक्ष की तैयारियां पूरी, इंदिरा हृदयेश ने गिनाए कई मुद्दे
मथुरा के मंसुल के नेतृत्व में काशीपुर पहुंचे 15 सदस्यीय टीम ने फूलों से होली खेली. इस दौरान वैश्य समाज के लोगों ने भी होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए. इस मौके पर आगरा से पहुंची टीम के नेतृत्वकर्ता मंसुल ने बताया कि उनकी टीम अब तक काफी जगह अपनी प्रस्तुति दे चुकी है.