सितारगंज: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक तरफ पूरे देश व प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया. वहीं, लॉकडाउन होने के कारण प्रदेश में फंसे प्रवासियों और गरीब लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है. इसी को देखते हुए सितारगंज नगर की रक्तदान समिति ऐसे लोगों की मदद को सामने आई है. जो इन्हें मुफ्त भोजन मुहैया करवा रही है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते बहुत से लोग कामगार और मजदूर लोग अन्य प्रदेशों में फंस गए हैं, ऐसे ही लोग उत्तराखंड में भी सैकड़ों की तादाद में फंसे हैं. जिनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अपने गंतव्य को जाने के लिए ऐसे ही कुछ लोग सितारगंज भी पहुंचे थे. जिनके खाने-पीने की व्यवस्था रक्तदान समिति सितारगंज द्वारा कराई जा रही है.
पढ़े- उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव
वहीं, शुक्रवार को भी रात्रि में समिति द्वारा लगभग 200 से अधिक प्रवासियों के खाने की व्यवस्था कराई गई थी और शनिवार को भी हल्द्वानी से काठगोदाम पहुंचे 65 प्रवासियों को सुबह का नाश्ता और दोपहर का भोजन कृषि मंडी में कराया गया. इसके अलावा रक्तदान समिति क्षेत्र कि मलिन बस्तियों में गरीब लोगों को भी खाना मुहैया करा रही है.