काशीपुर: देशभर में जारी लॉकडाउन का असर शादी-समारोह पर भी पड़ रहा है. काशीपुर में लॉकडाउन के कारण विवाह समारोह से संबंधित लोगों का रोजगार ठप हो गया है. जिसके चलते अब इन लोगों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है.
काशीपुर में लॉकडाउन के कारण बैंड-बाजा कारोबारियों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. अप्रैल और मई में होने वाले विवाह समारोह की बुकिंग लोगों की तरफ से कैंसिल की जा रही हैं. इसके अलावा शादी के कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस स्वामी, हार-फूल का काम करने वाले लोग भी बुरी तरफ प्रभावित हैं.
पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग की अपील पड़ गयी भारी, ट्रक चालक ने तोड़ा वनकर्मी का हाथ
काशीपुर बैंड-बाजा एसोसिएशन के अध्यक्ष अफजाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शादी की शहनाई की गूंज भी थम गई है. काशीपुर में करीब 2 दर्जन से अधिक बैंड-बाजा कारोबारी हैं. लॉकडाउन के कारण इनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है.
बैंड एसोसिएशन के सचिव नब्बू हुसैन ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लगातार कैंसिल होती बुकिंग से बैंड मालिक परेशान हैं. लॉकडाउन का कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बैंड-बाजे का कारोबार करने वाले लोग दो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पा रहे हैं.