रुद्रपुरः भारत 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा ब्रिटिश हुक्मरानों से देश को आजादी दिलाई थी, जिसके बाद से ही 15 अगस्त का दिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की जनता सरकार से क्या चाहती है, इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने जानी लोगों की राय.
15 अगस्त 2019 को देश 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. जिसको लेकर सरकारी, अर्ध सरकारी संस्थानों में तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन उधम सिंह नगर के लोगों की सरकार से क्या मांगे हैं, देश की जनता सरकार से क्या चाहती है इस संबंध में ईटीवी भारत की टीम द्वारा लोगों से राय ली गई.
इस दौरान राहगीरों, ढाबों में काम करने वाले लोगों और पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों व मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने बताया कि देश 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. वह सरकार से मांग करते हैं कि देश में अमन चैन कायम रहे.
यह भी पढ़ेंः समूह-ग भर्तीः राज्य युवा कल्याण के अभ्यर्थियों ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
सरकार नई-नई योजनाओं को बनाए ताकि उसका लाभ लोगों को मिल सके. यही नहीं देश में लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलें. मुस्लिम समाज के धर्मगुरु का कहना है कि देश की सरकार द्वारा एक नारा दिया है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इस वादे को निभाने और मॉब लिंचिंग मामले में सख्त कानून बनाने का काम करे. भारत की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने का काम भी करें.