रुद्रपुर: आज देशभर के सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रक्षा बंधन (Rakshabandhan) और लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी है. खासकर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट का ट्रेंडस भी चला. सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट ट्रेंडस का असर भी दिखा, क्योंकि उधमसिंह नगर जिले में पहले दिन लाल सिंह चड्ढा की टिकटें न के बराबर ही बिकी.
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा मूवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध को देखते हुए रुद्रपुर में फिल्म रिलीज के पहले दिन बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. बावजूद इसके दर्शकों ने लाल सिंह चड्ढा मूवी से दूरी बनाई. रुद्रपुर में लाल सिंह चड्ढा के पहले ही शो की मात्र 25 फीसदी ही टिकटें बिकी.
पढ़ें- 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज, आलिया भट्ट ने फैंस से की ननद करीना कपूर की फिल्म देखने की अपील
बता दें कि करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर काफी दिनों चर्चा चल रही है. आमिर खान की इस फिल्म का खूब विरोध भी किया जा रहा है. इसको लेकर आमिर खान भी अपनी राय रख चुके हैं. आमिर खान ने फिल्म का विरोध करने वालों से 'लाल सिंह चढ्ढा' एक बार देखने के लिए बोला है.
क्यों कॉन्ट्रोवर्सी में है लाल सिंह चड्ढा: दरअसल, आमिर खान की इस फिल्म के विरोध की वजह उनका एक बयान है, जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था. उस वक्त आमिर खान ने कहा था कि 'वे भारत में असहिष्णुता बढ़ने की कई घटनाओं के चलते सतर्क हो गए हैं. उस वक्त पत्नी किरण राव ने सुझाव दिया था कि उन्हें देश छोड़ देना चाहिए.' आमिर खान के उस बयान के बाद यह पहली फिल्म रिलीज हो रही है और यह फिल्म भी तब रिलीज हो रही है, जब देश 75वां आजादी महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है.