ETV Bharat / state

गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप, SDM से निष्पक्ष जांच की मांग - सितारगंज एसडीएम तुषार सैनी

सितारगंज निवासी हरविंदर सिंह समेत कई लोगों ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कमेटी प्रधान की ओर से भवन निर्माण में अपने भट्टे की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो गुरुद्वारा कमेटी के नियमों के खिलाफ है. ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Gurudwara Nanakmatta Sahib construction work
गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में निर्माण कार्यों में धांधली
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 8:15 PM IST

खटीमाः सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब (Gurudwara Nanakmatta Sahib) में निर्माण कार्यों में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पर निजी लाभ लेने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. साथ ही मामले को लेकर एसडीएम तुषार सैनी से भी मुलाकात की.

दरअसल, सितारगंज निवासी हरविंदर सिंह ने सिखों के नानकमत्ता स्थित ऐतिहासिक तीर्थ स्थल गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी पर निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे. जिसमें एसडीएम सितारगंज तुषार सैनी को जांच टीम का सदस्य बनाया गया है.

गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप.

ये भी पढ़ेंः जनता की रायः उत्तराखंड को मिली परियोजनाओं को सराहा, पलायन-रोजगार के मुद्दे पर की शिकायत

आज हरविंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ सितारगंज एसडीएम तुषार सैनी (Sitarganj SDM Tushar Saini) से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. हरविंदर सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान की ओर से बिना टेंडर प्रक्रिया कराए गुरुद्वारे के कार्य (Gurudwara Nanakmatta Sahib construction work) कराए जा रहे हैं. गुरद्वारे में बन रहे भवन निर्माण में अपने खुद के भट्टे की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो गुरुद्वारा कमेटी के नियमों के विरुद्ध है.

ये भी पढ़ेंः AAP ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला

उनका कहना है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कोई भी सदस्य या पदाधिकारी गुरुद्वारा फंड से निजी आमदनी नहीं कमा सकता है. वहीं, गुरुद्वारा की सैकड़ों एकड़ भूमि पर हुई धान की फसल में भी हेराफेरी की गई है. जिसकी जांच के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की थी, जिसमें टीम गठित की गई है. उन्होंने एसडीएम से मुलाकात की है, जो टीम के सदस्य भी हैं. वहीं, एसडीएम तुषार सैनी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

खटीमाः सिख समाज के लोगों ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब (Gurudwara Nanakmatta Sahib) में निर्माण कार्यों में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पर निजी लाभ लेने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. साथ ही मामले को लेकर एसडीएम तुषार सैनी से भी मुलाकात की.

दरअसल, सितारगंज निवासी हरविंदर सिंह ने सिखों के नानकमत्ता स्थित ऐतिहासिक तीर्थ स्थल गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी पर निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिस पर डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए थे. जिसमें एसडीएम सितारगंज तुषार सैनी को जांच टीम का सदस्य बनाया गया है.

गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में निर्माण कार्यों में धांधली का आरोप.

ये भी पढ़ेंः जनता की रायः उत्तराखंड को मिली परियोजनाओं को सराहा, पलायन-रोजगार के मुद्दे पर की शिकायत

आज हरविंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ सितारगंज एसडीएम तुषार सैनी (Sitarganj SDM Tushar Saini) से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. हरविंदर सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान की ओर से बिना टेंडर प्रक्रिया कराए गुरुद्वारे के कार्य (Gurudwara Nanakmatta Sahib construction work) कराए जा रहे हैं. गुरद्वारे में बन रहे भवन निर्माण में अपने खुद के भट्टे की ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो गुरुद्वारा कमेटी के नियमों के विरुद्ध है.

ये भी पढ़ेंः AAP ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर हुआ करोड़ों का घोटाला

उनका कहना है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कोई भी सदस्य या पदाधिकारी गुरुद्वारा फंड से निजी आमदनी नहीं कमा सकता है. वहीं, गुरुद्वारा की सैकड़ों एकड़ भूमि पर हुई धान की फसल में भी हेराफेरी की गई है. जिसकी जांच के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की थी, जिसमें टीम गठित की गई है. उन्होंने एसडीएम से मुलाकात की है, जो टीम के सदस्य भी हैं. वहीं, एसडीएम तुषार सैनी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Dec 4, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.