काशीपुर: फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भड़के हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. संगठनों ने कटोराताल पुलिस चौकी में एकत्र हुए शनिवार दोपहर तक आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख बोले- किसी भी स्थिति के लिए रहें तैयार
वैशाली कॉलोनी निवासी मनोज गोला समेत कई लोगों ने कोतवाली पहुंच पुलिस को तहरीर दी. तहरीर में आरोप है कि कुछ लोगों ने 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. हिंदू संगठनों के लोगों ने कटोराताल पुलिस चौकी को शनिवार दोपहर तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है.