गदरपुर: प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदल दी है. गदरपुर में झमाझम बारिश ने किसानों के माथे पर शिकन ला दिया है. तेज बारिश से मटर की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है. जिससे गदरपुर के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. परेशान किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से मटर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. जिससे सब किसान कर्जदार हो गये हैं. किसानों ने कहा कि प्रति एकड़ के हिसाब 25 से 30 हजार का नुकसान हो चुका है. किसानों का कहना है कि हालत ये हो गई है कि लागत का पैसा भी नहीं निकल पाएगा.
पढ़ें- उत्तरकाशी जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद, ग्रामीण परेशान
फसल बर्बाद होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी है. इसलिए किसानों से सरकार से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार किसानों से फसल बीमा के नाम पर पीवीएम जमा करते हैं, लेकिन मुआवजे के नाम पर उन्हें कुछ नहीं मिलता, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.