रुद्रपुर: कोरोना काल में हर वर्ग आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. वहीं, इस दौरान भी निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जा रही है. जिसके विरोध में आज अभिभावकों ने रुद्रपुर में अनोखा प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने आंखों पर पट्टी बांधकर कर स्कूल फीस माफ करने की मांग की.
मंगलवार को रुद्रपुर के डीडी चौक पर अभिभावकों ने आंखों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 3 सितम्बर को मुख्य शिक्षा अधिकारी का घेराव कर जवाब मांगेंगे. यही नहीं इस मामले को लेकर वह जल्द ही कोर्ट की शरण में भी जाएंगे. गौरतलब है कि ट्यूशन के नाम पर अभिभावकों ने निजी स्कूल प्रबंधक द्वारा मोटी फीस वसूली जा रही है. ऐसे में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ 'स्कूल नहीं तो फीस नहीं' की मुहिम छेड़ दी है. विरोध स्वरूप आज अभिभावकों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: मिड-डे-मील के तहत छात्रों को दिया गया पैसा, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने की सराहना
इस दौरान अभिभावकों ने सरकार और जिला प्रशासन पर निजी विद्यालयों के साथ साठ-गांठ का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी को सबूत के साथ स्कूल प्रबंधकों की मनमानी को लेकर प्रार्थना-पत्र सौंपा गया था. इसके बावजूद भी अब तक निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. जिले में पिछले एक माह से अभिभावक जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार आंखों में पट्टी बांधकर सो रही है. ऐसे में आज सरकार को नींद से जगाने के लिए अभिभावकों ने आंखों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है.
वहीं, प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि जल्द ही सरकार अगर इस मसले पर कोई फैसला नहीं लेती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इसके साथ ही पूरे मामले को लेकर वह कोर्ट की शरण में भी जाएंगे. उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को सभी अभिभावक मुख्य शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव करेंगे.