खटीमा: सितारगंज कोतवाली पुलिस ने टैगोरनगर में 12 साल की पलक हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पिता और सौतेली मां को गिरफ्तार किया है. सितारगंज पुलिस को बीते 5 मई को 12 साल की बच्ची की खुदकुशी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि बच्ची ने खुदकुशी नहीं की थी. बल्कि उसकी हत्या हुई थी.
ये भी पढ़ें: दारमा घाटी के लिए माइग्रेशन करने वाले ग्रामीण परेशान, ग्लेशियर टूटने से नागलिंग-दुग्तु मार्ग बंद
पुलिस ने परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची को रास्ते से हटाने के लिए सौतेली मां ने पति के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. सितारगंज पुलिस मामले में पलक की सौतेली मां रीना मंडल और पिता सुनील मंडल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.