रुद्रपुर: नए सत्र से पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय अपने दो नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जिसमें अब छात्र ओर छात्राओं को नए सत्र से क्लास में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे कमरे या घर से भी ऑनलाइन पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा कैंपस में रहने की बाध्यता भी खत्म कर दी है, ताकि विश्वविद्यालय में छात्र ओर छात्राओं की सीटों को बढ़ाया जा सके. स्थानीय छात्र अब अपने घरों में रहकर महाविद्यालयों में पढ़ सकते हैं.
पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी
अब तक महाविद्यालय में 75% उपस्थिति अनिवार्य रहती थी. जबकि दूसरा बदलाव विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राओं के लिए है. अब तक छात्र और छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हॉस्टलों में रहने की बाध्यता थी. नए सत्र से इस बाध्यता को खत्म करने की तैयारी की जा रही है. अब पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर रहने की अनुमति मिल सकेगी.
पढ़ें-रुड़की: सिविल अस्पताल में हो रहा 'खून' का सौदा, वीडियो वायरल
वहीं, कुलपति डॉ. तेज प्रताप ने बताया कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय दो बदलाव करने जा रहा है. दोनों बदलाव छात्रों से जुड़े हुए हैं जिसमें उपस्थिति और हॉस्टल में रहना दो नियम खत्म कर दिए गए हैं. लोकल के बच्चे अब अपने घरों से आ सकते हैं. उसके लिए विश्वविद्यालय ट्रांसपोर्टिंग की व्यवस्था कर रहा है.