खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में कल रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विडोरा मझोला गांव में छापा मारकर दो शराब भट्टियो का खुलासा किया था. मौके पर मौजूद शराब माफिया सतनाम सिंह और उसका बेटा गुरदीप सिंह भागने में सफल रहे. नानकमत्ता पुलिस ने दोनों शराब माफिया सतनाम सिंह और गुरदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं, आज पुलिस को सूचना मिली कि नानकमत्ता के छेवी पातशाही गुरुद्वारे में लॉकडाउन का उल्लंघन कर शराब माफिया ने एक पंचायत बुलाई है. यह पंचायत पुलिस द्वारा दो शराब भट्टियों का खुलासा करने के मामले में बुलाई गई थी. पंचायत का उद्देश्य पुलिस को सूचना देने वाले मुखबिर की पहचान करना था, लेकिन पुलिस के पंचायत स्थल पर पहुंचते ही शराब माफिया और पंचायत कर रहे लोग भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से पंचायत के आयोजक जरनैल सिंह को पकड़ लिया.
पढ़े- कांग्रेस को दूसरे राज्यों में फंसे 25 हजार लोगों का दर्द, सरकार पर साधा निशाना
बता दें, पकड़ा गया जरनैल सिंह विडोरा मझोला गांव का पूर्व प्रधान और शराब माफिया सतनाम सिंह का दामाद है. पुलिस ने आज जरनैल सिंह, सतनाम सिंह और गुरदीप सिंह सहित पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन तोड़ने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.