खटीमा: राज्य सरकार ने 1 अक्टूबर से होने वाली धान खरीद की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. हर साल खरीद के समय में बारदाने की भारी किल्लत सामने आती थी. इससे खरीद काफी प्रभावित होती थी. इस बार एक करोड़ प्लास्टिक के बोरों का ऑर्डर कोलकाता की कंपनी को पहले ही दिया जा चुका है. इसी हफ्ते राज्य सरकार को डिलीवरी मिलने की उम्मीद है.
25 सितंबर तक सभी धान क्रय केंद्रों पर प्लास्टिक के बोरे पहुंचा दिए जाएंगे. पिछले वर्ष जहां 1.71 लाख टन धन की खरीद हुई थी. वहीं, इस वर्ष 2 लाख टन धान की खरीद का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है. इसके लिये सरकार द्वारा 210 धान खरीद केंद्र पूरे प्रदेश में खोले जायेंगे.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री हाईवे की चौड़ाई कम होने से प्रधान संगठन भी पर्यावरणविदों से नाराज
राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार एक अक्टूबर से धान क्रय केंद्रों में धान की खरीद शुरू कर देगी. इसके लिए सरकार द्वारा 25 सितंबर तक सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. वर्तमान में सरकार के पास लगभग 10 लाख धान के बोरे तोल हेतु मौजूद हैं. वहीं, सरकार द्वारा धान की खरीद के लिए एक करोड़ बोरों का ऑर्डर कोलकाता की एक कंपनी को दिया जा चुका है. साथ ही समस्त अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि 25 सितंबर तक सभी धान तोल केंद्रों में बोरों की सप्लाई कर दी जाए. इस वर्ष 210 धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद की जाएगी.