रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के दानपुर में प्लॉट का कब्जा मांग रहे एक शख्स पर दबंग मकान मालिक ने पिस्टल तान दी. इतना ही नहीं दबंग मकान मालिक ने बीच बाजार चार राउंड हवाई फायर भी की. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से खाली खोखे बरामद कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर के दानपुर गांव में एक दबंग ने बेची गई जमीन पर कब्जा मांग रहे पीड़ित पर पत्नी और बच्चे के सामने न सिर्फ पिस्टल तान दी. बल्कि 4 बार हवाई फायरिंग भी की. इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. अचानक हुई फायरिंग की घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल हो गया. आरोपी हवा में पिस्टल लहराता हुआ अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में बैठकर फरार हो गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.
पढे़ं- बाबा केदार भरोसे चल रही यात्रा, पैदल मार्ग पर गंदगी का अंबार, यात्री परेशान
कीरतपुर निवासी पीड़ित जोगेंद्र ने बताया उसने एक महिला से कीरतपुर में ही प्लॉट खरीदा था, लेकिन प्लॉट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा था. इसी को लेकर महिला और उसके पति से बातचीत के बाद विवाद हो गया. जिसके बाद महिला के पति ने पहले उस पर पिस्टल तानी और फिर हवाई फायरिंग कर डराने की कोशिश की. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.