ETV Bharat / state

राशन की दुकान पर मेयर ने बेची सस्ती दरों पर प्याज - काशीपुर में सस्ती प्याज समाचार

राशन की दुकानों पर प्याज का बिक्री 48 रुपये प्रति किलो शुरू हो गया है. राशन की दुकान पर पहुंचे प्याज के वितरण की शुरुआत महापौर उषा चौधरी ने की.

काशीपुर प्याज की कीमत न्यूज , onion at low price kashipur updates
'प्याज प्रेमियों ' को खाद्य विभाग की सौगात.
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 11:30 PM IST

काशीपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों से त्रस्त नगरवासी उस वक्त काफी खुश नजर आये, जब राशन की दुकानों पर पहुंची प्याज का वितरण 48 रूपये प्रति किलो शुरू हो गया. जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग ने मण्डी समिति के सहयोग से काशीपुर की राशन की दुकानों पर सस्ता प्याज उपलब्ध करा दिया है.

इससे 70 से 80 रूपये किलो प्याज खरीद रहे लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है. राशन की दुकान पर पहुंची इस प्याज के वितरण की शुरूआत महापौर उषा चौधरी ने की. उन्होंने जसपुर खुर्द स्थित पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार की सस्ता गल्ला राशन की दुकान पर सस्ती दरों पर प्याज का वितरण किया.इस दौरान वहां महिलाओं व लोगों की भारी भीड़ लग गयी. मेयर ने कहा कि सरकार ने जनहित को देखते हुए यह निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है.

'प्याज प्रेमियों ' को खाद्य विभाग की सौगात.

यह भी पढ़ें-FB ने पहली बार एक शिक्षक को दिया सेलिब्रिटी ब्लू टिक, इंस्टा पर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड बनी स्टार

बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए खाद्य विभाग ने यह कदम उठाया है. इस दौरान नगर के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्याज की सप्लाई दी गयी है,जो प्रति उपभोक्ता,प्रति राशन कार्ड, 48 रूपये किलो के हिसाब से वितरित की जा रही है. वहीं प्याज लेने पहुंची महिलाओं ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया.

काशीपुर: प्याज की बढ़ती कीमतों से त्रस्त नगरवासी उस वक्त काफी खुश नजर आये, जब राशन की दुकानों पर पहुंची प्याज का वितरण 48 रूपये प्रति किलो शुरू हो गया. जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग ने मण्डी समिति के सहयोग से काशीपुर की राशन की दुकानों पर सस्ता प्याज उपलब्ध करा दिया है.

इससे 70 से 80 रूपये किलो प्याज खरीद रहे लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है. राशन की दुकान पर पहुंची इस प्याज के वितरण की शुरूआत महापौर उषा चौधरी ने की. उन्होंने जसपुर खुर्द स्थित पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार की सस्ता गल्ला राशन की दुकान पर सस्ती दरों पर प्याज का वितरण किया.इस दौरान वहां महिलाओं व लोगों की भारी भीड़ लग गयी. मेयर ने कहा कि सरकार ने जनहित को देखते हुए यह निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है.

'प्याज प्रेमियों ' को खाद्य विभाग की सौगात.

यह भी पढ़ें-FB ने पहली बार एक शिक्षक को दिया सेलिब्रिटी ब्लू टिक, इंस्टा पर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड बनी स्टार

बता दें कि प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए खाद्य विभाग ने यह कदम उठाया है. इस दौरान नगर के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्याज की सप्लाई दी गयी है,जो प्रति उपभोक्ता,प्रति राशन कार्ड, 48 रूपये किलो के हिसाब से वितरित की जा रही है. वहीं प्याज लेने पहुंची महिलाओं ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया.

Intro:


Summary- प्याज की बढ़ती कीमतों से त्रस्त काशीपुर वासी आज उस वक़्त काफी खुश नजर आये जब राशन की दुकानों पर पहुंची प्याज का वितरण 48 रूपये प्रति किलो शुरू हो गया। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग ने मण्डी समिति के सहयोग से काशीपुर की राशन की दुकानों पर सस्ता प्याज उपलब्ध करा दिया है। इससे 70 से 80 रूपये किलो प्याज खरीद रहे लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है।



एंकर- प्याज की बढ़ती कीमतों से त्रस्त काशीपुर वासी आज उस वक़्त काफी खुश नजर आये जब राशन की दुकानों पर पहुंची प्याज का वितरण 48 रूपये प्रति किलो शुरू हो गया। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग ने मण्डी समिति के सहयोग से काशीपुर की राशन की दुकानों पर सस्ता प्याज उपलब्ध करा दिया है। इससे 70 से 80 रूपये किलो प्याज खरीद रहे लोगों को खासी राहत मिलने की उम्मीद है।

Body:वीओ- काशीपुर में आज राशन की दुकानों पर पहुंची इस प्याज के वितरण की शुरूआत महापौर उषा चौधरी ने की। उन्होने जसपुर खुर्द स्थित पार्षद संघ अध्यक्ष अनिल कुमार की सस्ता गल्ला राशन की दुकान पर सस्ती दरों पर प्याज का वितरण किया। इस दौरान वहां महिलाओं व लोगों की भारी भीड़ लग गयी। मेयर ने कहा कि सरकार ने जनहित को देखते हुए यह निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। यहां बतादें कि प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए खाद्य विभाग ने यह कदम उठाया है। इस दौरान नगर के सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्याज की सप्लाई दी गयी है जो प्रति उपभोक्ता प्रति राशन कार्ड आध किलो प्रति 48 रूपये किलो के हिसाब से वितरित की जा रही है। उधर प्याज लेने पहुंची महिलाओ ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया

बाइट- उषा चौधरी, मेयर नगर निगमConclusion:
Last Updated : Jan 13, 2020, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.