उधम सिंह नगरः कुमाऊं एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में असलहा सप्लाई करने आ रहा था. एसटीएफ कुमाऊं व पुलभट्टा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक युवक को 3 अवैध पिस्टल 32 बोर सेमी ऑटोमेटिक व 6 मैगजीन 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबू निवासी बहेड़ी जिला बरेली का रहने वाला है. आरोपी उत्तर प्रदेश से अवैध असलहों की खेप नैनीताल व उधम सिंह नगर में सप्लाई करने के लिए आ रहा था.
सोमवार को दोपहर ढाई बजे कुमाऊं एसटीएफ की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से अवैध असलहे की खेप उधम सिंह नगर लायी जा रही है. जिसके बाद टीम द्वारा पुलभट्टा थाना पुलिस को लेकर पुलभट्टा-सितारगंज रोड बहेड़ी तिराहे के पास डिनरी पुल पर नाकेबंदी की गई, तभी एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया.
यह भी पढ़ेंः शिवपुरी रेंज में मिला दुनिया का सबसे बड़ा अजगर 'रॉक पाइथन', मचा हड़कंप
जैसे से ही युवक की नजर पुलिस पर गयी तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा. जब तक आरोपी भाग पता टीम ने उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर युवक के पास से तीन अवैध पिस्टल सेमी ऑटोमेटिक 6 मैगजीन 32 बोर की बरामद हुई.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बाबू निवासी बहेड़ी बरेली बताया. साथ ही उसके द्वारा बताया गया कि वह यह असलहे बहेड़ी व उत्तर प्रदेश के अन्य राज्यों से खरीदकर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर व नैनीताल जिले में सप्लाई करने आया था. जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी को पुलभट्टा थाना को सौंप दिया गया. आरोपी के खिलाफ 25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.