गदरपुर: एनआईओएस नकल प्रकरण मामले में एक और आरोपी ने शुक्रवार को दिनेशपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पुलिस शनिवार को अभियुक्त का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश करेगी. वहीं, अभी भी इस मामले में सपना विश्वास नाम की अभियुक्त फरार चल रही है.
बता दें गदरपुर के देशबंधु इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओमियो विश्वास को मोहनपुर गांव में एनआईओएस की 12 वीं की परीक्षा में नकल करवाते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने रंगे हाथों दबोचा था. इस दाैरान पुलिस को फर्जी अंकतालिका सहित अन्य सामान मौके से बरामद हुआ था. जिसके बाद दिनेशपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए एक दर्जन छात्र-छात्राओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
इस मामले में मुख्य आरोपी ओमियो विश्वास और उनके साथी अब भी फरार चल रहे थे, तब दिनेशपुर पुलिस ने उसके घर पर कुर्की नोटिस चस्पा किया था. जिसके बाद विश्वास ने न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया था. वहीं, शुक्रवार को एक और अभियुक्त जीवन कुमार ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
पढ़ें-माउथ कैंसर को लेकर एम्स में डॉक्टरों को दिया गया प्रशिक्षण, साझा किए अनुभव
थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस ने जीवन कुमार के घर और संपत्ति कुर्क कर ली थी. जिसके बाद जीवन कुमार ने दिनेशपुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि ये उत्तराखंड का सबसे बड़ा नकल प्रकरण था, जिसमें आज एक और आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.