ETV Bharat / state

भंडारे में प्रसाद लेने गए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Rudrapur latest news

रुद्रपुर में आज पुलिस ने तमंचे बेचने से पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक और घटना में भंडारे में प्रसाद लेने गए युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाये हुए पुलिस को तहरीर दी है.

One person dies under suspicious circumstances in Rudrapur
भंडारे में प्रसाद लेने गए युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 3:51 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिजनों ने अज्ञात पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वहीं, एक दूसरी घटना में पुलिस ने तमंचा बेचेने से पहले दो आरोपियों को दो तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा के रहने वाले हैं.

पहले मामले में मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने गए एक शख्स को कुछ लोगों ने जमकर पीटा है. जिसके कुछ ही घंटों के बाद उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर जॉनी सागर दुर्गा मंदिर बंगाली कॉलोनी में लगे भंडारे में गया हुआ था. इस दौरान उसकी कुछ लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गयी. जिसके बाद अज्ञात लोगों ने उसके साथ जमकर मार पीट की गई. मारपीट के बाद वह मंदिर प्रांगण से कुछ दूरी में जा कर बेहोश हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने 108 के माध्यम से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आज पोस्टमोर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया.

पढे़ं- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जॉनी सागर की स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर हत्या की है. उन्होंने बाजार चौकी में अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है. अब घटना का एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें एक व्यक्ति जॉनी सागर को मंदिर में लगे पंडाल से खींचता हुआ बाहर ला रहा है. वीडियों में वो उसे जमकर लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है. कोतवाल एनएन पन्त ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.

पढे़ं- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

वहीं, दूसरी घटना में पुलिस ने रम्पुरा के दो युवकों को तमंचा बेचने से पहले ही गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने दोनों आरोपियों को दबोचते हुए दो तमंचे भी बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों की मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक कल देर शाम पुलिस को ब्लॉक रॉड पर तमंचे की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस टीम ने ब्लॉक की तरफ जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की.

इस दौरान बाइक नंबर यूके 06 एक्यू 1946 को रोका तो उसमें सवार युवकों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए युवकों के पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद किये गये. पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बंटी कोली निवासी कटोरी मंदिर के पास रम्पुरा, अंकित निवासी वॉर्ड नं. 21 रम्पुरा रुद्रपुर बताया. दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. परिजनों ने अज्ञात पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वहीं, एक दूसरी घटना में पुलिस ने तमंचा बेचेने से पहले दो आरोपियों को दो तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा के रहने वाले हैं.

पहले मामले में मंदिर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने गए एक शख्स को कुछ लोगों ने जमकर पीटा है. जिसके कुछ ही घंटों के बाद उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर जॉनी सागर दुर्गा मंदिर बंगाली कॉलोनी में लगे भंडारे में गया हुआ था. इस दौरान उसकी कुछ लोगों से किसी बात को लेकर बहस हो गयी. जिसके बाद अज्ञात लोगों ने उसके साथ जमकर मार पीट की गई. मारपीट के बाद वह मंदिर प्रांगण से कुछ दूरी में जा कर बेहोश हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने 108 के माध्यम से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आज पोस्टमोर्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया.

पढे़ं- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जॉनी सागर की स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर हत्या की है. उन्होंने बाजार चौकी में अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है. अब घटना का एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें एक व्यक्ति जॉनी सागर को मंदिर में लगे पंडाल से खींचता हुआ बाहर ला रहा है. वीडियों में वो उसे जमकर लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है. कोतवाल एनएन पन्त ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है.

पढे़ं- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

वहीं, दूसरी घटना में पुलिस ने रम्पुरा के दो युवकों को तमंचा बेचने से पहले ही गिरफ्तार किया है. कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने दोनों आरोपियों को दबोचते हुए दो तमंचे भी बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों की मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक कल देर शाम पुलिस को ब्लॉक रॉड पर तमंचे की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस टीम ने ब्लॉक की तरफ जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की.

इस दौरान बाइक नंबर यूके 06 एक्यू 1946 को रोका तो उसमें सवार युवकों ने पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए युवकों के पास से 315 बोर के दो तमंचे बरामद किये गये. पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बंटी कोली निवासी कटोरी मंदिर के पास रम्पुरा, अंकित निवासी वॉर्ड नं. 21 रम्पुरा रुद्रपुर बताया. दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.