खटीमा: सीमांत क्षेत्र के जंगल में व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया. वहीं ग्रामीण और वन अधिकारियों द्वारा हाथी द्वारा मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
बता दें कि उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के श्रीपुर बिछुआ गांव निवासी उमेश सिंह बोरा देर शाम को घर से निकले थे. लेकिन जब रात को घर नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने उमेश सिंह को गांव से सटे किलपुरा के जंगलों में खोजबीन की, तो उनका शव जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों के साथ पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने वन विभाग के साथ मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें: दिवालिया होने की कगार पर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, कुंभ से पहले कूड़े का ढेर बन जाएगा हरिद्वार?
वहीं, वन अधिकारियों का कहना है मृतक उमेश सिंह बोरा की लाश के पास हाथी के पैरों के निशान और पेड़ों पर हाथी के द्वारा बनाए गए निशान के चलते हाथियों द्वारा मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.