ETV Bharat / state

देहरादून के लोखंडी में देखिए शानदार बर्फबारी, सीजन के दूसरे स्नोफॉल पर झूम उठे पर्यटक - SNOWFALL IN LOKHANDI

चकराता से 22 किलोमीटर दूर है लोखंडी, दोपहर में शुरू हुई बर्फबारी, पर्यटक ले रहे स्नो फॉल का आनंद

SNOWFALL IN LOKHANDI
लोखंडी में बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 3:08 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला है. देहरादून जिले के चकराता के आसपास के पर्यटन स्थलों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. चकराता आने वाले पर्यटकों के लिए ताजी बर्फबारी किसी ट्रीट से कम नहीं है. दरअसल आज दोपहर चकराता के पर्यटक स्थल लोखंडी में बर्फबारी शुरू हो गई.

चकराता के लोखंडी में सीजन की दूसरी बर्फबारी: बर्फबारी होते ही लोखंडी में मौजूद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. जिन पर्यटकों को चकराता में बर्फबारी की सूचना मिली, वो भी अपने निजी वाहनों और किराए की टैक्सियों से लोखंडी की ओर निकल गए. सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से पर्यटक बेहद खुश हैं. आज कल में चकराता पहुंचे पर्यटक खुद को खुशनसीब मान रहे हैं कि उनके आने पर बर्फबारी हुई है.

लोखंडी में सीजन की दूसरी बर्फबारी से रौनक (VIDEO- ETV Bharat)

पर्यटकों ने LIVE बर्फबारी का लिया मजा: मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी एक बार फिर सच साबित हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही अर्लट जारी किया था कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Snowfall in Lokhandi
लोखंडी में सीजन की दूसरी बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT)

सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. साथ ही कडाके की ठंड से लोग कंपकंपाते नजर आए. कई लोगों ने अलाव जलाकर ठंड दूर भगाने का इंतजाम किया है. दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के साथ ही चकराता में बारिश हुई तो, वहीं लोखंडी और आसपास की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हुई है.

Snowfall in Lokhandi
बर्फबारी से खुश हुए पर्यटक (PHOTO- ETV BHARAT)

बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक लाइव बर्फबारी का नजारा देखकर गदगद नजर आ रहे हैं. पर्यटक बर्फ में घूमकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

Snowfall in Lokhandi
बर्फबारी में झूमते पर्यटक (PHOTO- ETV BHARAT)

चकराता में शाम तक हो सकता है स्नो फॉल: अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो शाम तक चकराता में भी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. चकराता घूमने आए पर्यटक ने भी लोखंडी का रुख किया जहां पर लाइव बर्फबारी में आसमान से गिरती चांदी सी चमकती बर्फ का लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें:

विकासनगर: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला है. देहरादून जिले के चकराता के आसपास के पर्यटन स्थलों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है. चकराता आने वाले पर्यटकों के लिए ताजी बर्फबारी किसी ट्रीट से कम नहीं है. दरअसल आज दोपहर चकराता के पर्यटक स्थल लोखंडी में बर्फबारी शुरू हो गई.

चकराता के लोखंडी में सीजन की दूसरी बर्फबारी: बर्फबारी होते ही लोखंडी में मौजूद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. जिन पर्यटकों को चकराता में बर्फबारी की सूचना मिली, वो भी अपने निजी वाहनों और किराए की टैक्सियों से लोखंडी की ओर निकल गए. सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से पर्यटक बेहद खुश हैं. आज कल में चकराता पहुंचे पर्यटक खुद को खुशनसीब मान रहे हैं कि उनके आने पर बर्फबारी हुई है.

लोखंडी में सीजन की दूसरी बर्फबारी से रौनक (VIDEO- ETV Bharat)

पर्यटकों ने LIVE बर्फबारी का लिया मजा: मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी एक बार फिर सच साबित हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही अर्लट जारी किया था कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Snowfall in Lokhandi
लोखंडी में सीजन की दूसरी बर्फबारी (PHOTO- ETV BHARAT)

सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. साथ ही कडाके की ठंड से लोग कंपकंपाते नजर आए. कई लोगों ने अलाव जलाकर ठंड दूर भगाने का इंतजाम किया है. दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के साथ ही चकराता में बारिश हुई तो, वहीं लोखंडी और आसपास की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हुई है.

Snowfall in Lokhandi
बर्फबारी से खुश हुए पर्यटक (PHOTO- ETV BHARAT)

बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक लाइव बर्फबारी का नजारा देखकर गदगद नजर आ रहे हैं. पर्यटक बर्फ में घूमकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

Snowfall in Lokhandi
बर्फबारी में झूमते पर्यटक (PHOTO- ETV BHARAT)

चकराता में शाम तक हो सकता है स्नो फॉल: अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो शाम तक चकराता में भी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. चकराता घूमने आए पर्यटक ने भी लोखंडी का रुख किया जहां पर लाइव बर्फबारी में आसमान से गिरती चांदी सी चमकती बर्फ का लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 23, 2024, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.