ETV Bharat / state

सड़क पर खड़े-खड़े महिला को किया सम्मोहित, लूट ले गये जेवर-नकदी - uttarakhand news

चार बदमाशों ने एक महिला को अपनी बातों के जाल में फंसाकर हजारों रुपए और सोने के कुंडलों की ठगी कर ली. जब आरोपी मौके से फरार होने लगे तो महिला की सूचना पर पास खड़े दो युवकों ने उनका पीछा किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया.

jaspur
चोर
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 9:19 PM IST

जसपुर: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में सम्मोहित कर महिला से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. हुआ यूं कि बाजार में चार बदमाशों ने पहले महिला को अपनी बातों के जाल में उलझाया, फिर सम्मोहित करके महिला से सोने से कुंडल और नकदी ले ली. जबतक महिला को होश आता, बदमाश फरार हो चुके थे. हालांकि, पास खड़े दो युवकों ने चुस्ती दिखाते हुए एक बदमाश पकड़ लिया लेकिन तीन अन्य अभी भी फरार हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शफीकन अपनी बेटी फरहा के इलाज के लिए काशीपुर गई थी. दोनों दवा लेने काशीपुर जाने की तैयारी कर रही थी. इस बार शफीकन के साथ उसकी ननद रईसन को भी काशीपुर जाना था. दोनों मां-बेटी जीजीआईसी के पास रईसन का इंतजार कर रही थी.

इसी बीच अफजलगढ़ की ओर से एक कार उनके पास रुकी. कार के अंदर से चार युवक बाहर निकले और दोनों के साथ बातचीत करने लगे. इस दौरान बदमाशों ने दोनों को बातों के जाल में ऐसे फंसाया कि शफीकन ने सम्मोहन में उनके हाथ में अपने सोने के कुंडल और तीन हजार रुपए नकद रख दिए. जब वे भागने लगे तो महिला होश में आई और उन्होंने बस अड्डे के पास खड़े दो युवकों को मामले की जानकारी दी. युवकों ने चुस्ती दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया. हालांकि तीन फरार होने में सफल रहे.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान आरफीन निवासी जामा मस्जिद, अमरोहा के रूप में हुई है. उसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम शराफत, आसिफ और जफर निवासी अमरोहा बताया है. जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर लगेगा बीजेपी कार्यालय में 'दरबार', 28 को जनता से मिलेंगे उच्च शिक्षा मंत्री

कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि मां-बेटी से छीने गए रुपये और कुंडल आसिफ नामक बदमाश के पास हैं. पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

जसपुर: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में सम्मोहित कर महिला से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. हुआ यूं कि बाजार में चार बदमाशों ने पहले महिला को अपनी बातों के जाल में उलझाया, फिर सम्मोहित करके महिला से सोने से कुंडल और नकदी ले ली. जबतक महिला को होश आता, बदमाश फरार हो चुके थे. हालांकि, पास खड़े दो युवकों ने चुस्ती दिखाते हुए एक बदमाश पकड़ लिया लेकिन तीन अन्य अभी भी फरार हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शफीकन अपनी बेटी फरहा के इलाज के लिए काशीपुर गई थी. दोनों दवा लेने काशीपुर जाने की तैयारी कर रही थी. इस बार शफीकन के साथ उसकी ननद रईसन को भी काशीपुर जाना था. दोनों मां-बेटी जीजीआईसी के पास रईसन का इंतजार कर रही थी.

इसी बीच अफजलगढ़ की ओर से एक कार उनके पास रुकी. कार के अंदर से चार युवक बाहर निकले और दोनों के साथ बातचीत करने लगे. इस दौरान बदमाशों ने दोनों को बातों के जाल में ऐसे फंसाया कि शफीकन ने सम्मोहन में उनके हाथ में अपने सोने के कुंडल और तीन हजार रुपए नकद रख दिए. जब वे भागने लगे तो महिला होश में आई और उन्होंने बस अड्डे के पास खड़े दो युवकों को मामले की जानकारी दी. युवकों ने चुस्ती दिखाते हुए बदमाशों का पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया. हालांकि तीन फरार होने में सफल रहे.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान आरफीन निवासी जामा मस्जिद, अमरोहा के रूप में हुई है. उसने पूछताछ में अपने साथियों के नाम शराफत, आसिफ और जफर निवासी अमरोहा बताया है. जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर लगेगा बीजेपी कार्यालय में 'दरबार', 28 को जनता से मिलेंगे उच्च शिक्षा मंत्री

कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि मां-बेटी से छीने गए रुपये और कुंडल आसिफ नामक बदमाश के पास हैं. पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.